तेरी निगाहों में देख मदहोशी छाने लगती है
तेरी नज़रें मेरी नज़रों से नींदे चुराने लगती है
कुछ पल के लिए निगाहों से निगाहें मिला लो
हमारे दिल को थोड़ा सुकून पहुंचा दो
कभी देखो मेरी निगाहों में
और थोड़ा इसमें खो जाओ
मेरी निगाहों में भरा है प्यार
इसे समझो और मेरे हो जाओ
जब भी देखें तुझे यह निगाहें
फिर तुझे ही देखते रहना चाहें
निगाहों से तीर तुम चला रही हो
नज़रों से मुझे पागल बना रही हो
यह कैसा जादू किया है तुमने
मेरे सीने से दिल लेकर जा रही हो
कुछ पल बेठो मेरे साथ
मेरे हाथों में रख दो अपना हाथ
निगाहों से मिला कर निगाहें
तुमसे करनी है दिल की बात
बहुत दिन बाद यह रात आयी है
तू मुझसे मिलने मेरे पास आई है
निगाहों से नज़रें मिलाकर
तुमने इस दिल की प्यास जगाई है
दिल मेरा खो जाता है
सब भूल कर तेरा हो जाता है
जब तू अपनी नशीली निगाहें
मेरी नज़रों से मिलाता है
तेरी निगाहों में कहीं खो जाना चाहता हूँ
तुझे दिल देकर मै तेरा हो जाना चाहता हूँ
दिल मेरे में एक बेचैनी सी छाने लगती है
तू जब किसी और से निगाहें मिलाने लगती है
Top Shayari Posts
फिर न कीजे मेरी गुस्ताख निगाहों का गिला,
देखिये आपने फिर प्यार से देखा मुझको।
सौ सौ उम्मीदें बंधती है, इक-इक निगाह पर,
मुझको न ऐसे प्यार से देखा करे कोई।
क्या पूछते हो शोख निगाहों का माजरा,
दो तीर थे जो मेरे जिगर में उतर गये।
निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।
कुछ नहीं कहती निगाहें मगर,
बात पहुँची है कहाँ से कहाँ।
उतर चुकी है मेरी रूह में किसी की निगाह,
तड़प रही है मेरी ज़िंदगी किसी के लिए।