Skip to content
Home » Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi
अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा l
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है l
नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है l
समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।
अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।
कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।
अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।
अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।
किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।
जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।
समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी
नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।
बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।
भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।
अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।
आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी ों सक्सेस फॉर स्टूडेंट्स
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।
जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।
किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।
किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।
दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना मगर अब मोम भी नहीं रहा।
ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।
कभी हार मत मानो क्योंकि
एक पल में खेल बदल सकता है,
और आप जीत सकते हैं।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है,
बैठकर सोचते रहने से नहीं।
गुजर जाएगा ये दौर भी ग़ालिब जरा इत्मिनान तो रख,
जब खुशी ना ठहरी तो ग़म की क्या औकात है।
झूठे इल्जामों की फिक्र न करें,
वक़्त के ग्रहण तो चाँद और सूरज भी झेलते हैं ।
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है,
पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है।
जिस उम्र में जो करने का मन हो वो उसी उम्र में कर लेना चाहिए,
वरना जिंदगी में “काश” बढ़ जाते हैं।
पैर में लगने वाली चोट संभलकर चलना सिखाती है
और मन में लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती
और नफरत एक चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती।
सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं
और अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं।
अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए।
Success उसी को मिलती है,
जो मेहनत करने का दम रखता है l
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो,
दूसरों की राय लेने से अच्छा, खुद की राय ले l
अगर लोग आपके बारे में बुरा सोचते हैं,
तो सोचने दो, वह उनकी सोच हैl
जिंदगी मैं कुछ भी मुश्किल नहीं है,
अगर आप ठान ले तो सब कुछ आसान हो जाएगा l
अगर वक्त बुरा है तो कभी मुस्कुराना मत छोड़ना,
क्या पता आपकी इसी मुस्कुराहट से उदास इंसान मुस्कुरा दे l
सफलता एक ऐसी चीज है जिसे मेहनत से पा सकते हैं,
और विश्वास एक ऐसी चीज है जिसे सिर्फ खुद के भरोसे से पा सकते हैं l
जिंदगी तब तक है जब तक आप सीखते हो,
जब सीखना खत्म तो जिंदगी भी खत्म l
ग़लतियाँ हर एक इंसान करता है,
पर गलती वही स्वीकार करता है, जो गलतियों से सीखता है l
सपना देखना गलत नहीं है,
पर सपना पूरा करना गलत है l
अपनी सोच हमेशा अच्छा रखना,
क्योंकि लोग भटकाने का काम करते हैं l
कोशिश हमेशा लक्ष्य तक ले कर जाती है,
नहीं तो कुछ सीख देती है l
सूरज और चांद अपने वक्त में चमकते हैं,
वैसे इंसान कभी अपना वक्त होता है l
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।
मोटिवेशनल कोट्स
खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।
मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।
दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।
अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।
जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।
हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।
कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।
आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।
जिनके हौसले बुलंद होते हैं,
वह कभी हार नहीं मानते l
सफलता के लिए एक बड़ा लक्ष्य बनाना पड़ता है,
जो आपको मजबूर कर दे रोज सुबह जल्दी उठने में l
अच्छे कपड़े पहने से कोई बड़ा आदमी नहीं बनता,
अच्छे विचारों से बड़ा आदमी बनता है l
अच्छा बनने के लिए किसी की नकल करना जरूरी नहीं है,
खुद इतना अच्छा बनो की लोग आप की नकल करें l
असफलता तभी मिलती है,
जब हम कोशिश करना छोड़ देते हैं l