मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है।
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
जिससे प्यार करो और
उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो
इसे मोहब्बत कहते है।
धड़कने आजाद है,
पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं,
तुम छुपाकर देख लो।
इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं।
छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला
एक अटूट रिश्ता बन जाता है।
प्यार कभी सूरत से नहीं होती,
इश्क तो दिल से होता है,
वो तो अपने आप लगते है प्यारे,
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
प्रेम एक जुड़ाव है, कोई बंधन नहीं
क्योंकि बाँधने के लिए लाजिमी है गाँठ लगाना और
जहाँ गाँठ है वहाँ बंधन तो हो सकता है परंतु प्रेम नहीं।
सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम,
चेहरे की चमक होठों की मुस्कान हो तुम,
पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिक़ी में,
फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम।
प्रेम कोई शब्द नहीं
जिसे लिख पाओगे,
प्रेम कोई अर्थ नहीं
जिसे समझ पाओगे,
ये तो एहसास का सफर है
बह गए तो बस बहते चले जाओगे।
वो दिल ही क्या जो तुुमसे मिलने की दुआ ना करे,
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहुु ये खुदा ना करे,
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िंदगी बनकर
ये और बात हे की मेरी ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोने से पहले और
जीना है तेरे साथ मरने से पहले।
प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे।
लफ्जों में कहाँ लिखी जाती है बेचैनियां ये मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराइयों से पुकारा है।
कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
क्या ऐसा नहीं हो सकता दो दिन तुम मेरे पास रहो,
और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ।
नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छुप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम,
हम वही तुम्हें मिल जाएंगे।
अल्फाजों में क्या बयाँ करे,
अपनी मोहब्बत के अफ़साने,
हम में तो तुम ही हो,
तुम्हारे दिल की खुदा जाने।
प्यार कहो तो ढाई लफ्ज़,
मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर,
डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान,
निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ
और सिमटे तो तुम।
दूरी मायने नहीं रखती जब,
दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार हो।
तू नाराज हो तो क़यामत का समां लगता है,
तेरे सिवा मेरा दिल और कहा लगता है।
जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना,
वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है,
तेरे साथ होना।
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
कौन कहता है फासले मोहब्बत की यादें मिटा देते है,
हम इतने दूर रहते है फिर भी
आँखे बंद करते है तो सामने आपको पाते है।
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है,
आँखों आँखों वाली मुलाकात।
काश पल भर के लिए रुक जाए ये सारी हलचलें,
और कोई आवाज़ ना हो इक तेरी धड़कन के सिवा।
चाहत की कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए,
मोहब्बत कभी कम नहीं होती।
असली ख़ुशी तो तब होती है,
जब हमारी शादी उसी इंसान से हो,
जिस से हम प्यार करते हैं।
मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो,
उसे नसीब कहते है।
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहोत अनमोल होते है,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर साँस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे,
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो।
काश इक दिन ऐसा भी आए,
हम तेरी बाहों में समा जाए,
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाए।
रूह तक नीलाम हो जाती है,
इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता,
किसी को अपना बना लेना।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
जब आप किसी को सच्चे दिल से प्यार और फिक्र करते हो,
तो वह कितनी भी ग़लतियाँ कर ले,
पर आपकी फिलिंग उसके लिए कभी नहीं बदलती।
इंतजार वही करता है जो सच्चा प्यार करता है,
पर यहाँ न कोई इंतजार करता, न सच्चा प्यार।
प्यार अगर भावनाओं से हुई,
तो टूटना मुश्किल है,
अगर स्वार्थ से है तो टिकना मुश्किल है।
मोहब्बत वह नहीं कि
जिसमे रोज बात हो, साथ हो,
मोहब्बत ऐसी होनी चाहिए,
कि कितनी भी दूरियाँ आ जाए,
फिर भी दिल में हमेशा प्यार हो।
प्यार दो दिलों के बीच का एहसास होता है,
यह कोई मौसम की तरह नहीं कि हर बार बदलता रहे।
प्यार को बारिश की तरह मत बनाओ,
जो बरस के खत्म हो जाए,
बल्कि हवा की तरह बनाओ,
जो दिलों में हमेशा बहता रहे।
कुछ लोगों के मोहब्बत ऊपर से बनते हैं,
और कुछ लोगों की मोहब्बत लोग बनाते हैं,
पर वही मोहब्बत खास होती है,
जो दिल से निभाते हैं।
अगर प्यार को समझते हो तो जिंदगी भर निभाते रहना,
हमारे बीच झगड़ा हो जाए फिर भी कभी मत छोड़ना,
हमारी ख़ुशियाँ तो आपसे है,
आप खुश हो तो हम खुश हैं।
जरूरी नहीं किसी को पा लेना ही मोहब्बत होती है,
जो किस्मत में है ही नहीं फिर भी,
उसी शक्स से प्यार करना मोहब्बत होती है।
दोस्तों का प्यार भी किसी से कम नहीं होता,
दोस्त हो तो किसी और प्यार की जरूरत नहीं।
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।
लोग सूरत पे मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है।
जब किसी से मोहब्बत होती है,
तो फिर किसी और से नहीं होती।
प्यार है तो कदर किया करो,
इसे खोना आसान है,
पर फिर से प्यार पाना बहुत मुश्किल है।
एक तरफा प्यार भी कितना अजीब होता है,
चाहत तो नहीं रहती जिंदगी भर साथ रहने की,
पर जिंदगी भर चाहना अच्छा लगता है।
प्यार किसी से करते नहीं बस हो जाती है,
किसी के नजरों से, किसी के बातों से, किसी के विचारों से।
मुझे मोहब्बत हो तो कभी,
हम कभी बिछड़े ही ना,
अगर बिछड़ना ही हो तो,
हम कभी मिले ही ना
और मुझे मोहब्बत हो ही ना।
अपने लोगों के बीच रहकर भी हम उसी शक्स को याद करते हैं,
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
तुझसे रिश्ता बहुत खास है,
तू मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है।
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है।
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है।
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे।
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्योंकि यहाँ एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
तन्हाई में मुस्कराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है।
कमाल की चीज है,
ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलाएगा।
प्यार तो दो खूबसूरत दिलों के बीच में होता है,
दो खूबसूरत लोगों के बीच में नहीं।
कुछ लोग दिल के इतने करीब होते है,
उन्हें देखते ही चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
प्यार किया नहीं जाता,
प्यार तो बस हो जाता है।
प्यार की नीव हमेशा भरोसा
और सम्मान पर टिका होता है।
अब तू मेरे पास रहे या ना रहे,
बस तेरी यादों से ही मोहब्बत है।
तुम दूर मत जाना हम तो जी लेंगे तुम्हारे यादों के सहारे,
पर यह यादें मुझे जीने नहीं देगी।
ख्याल रखा करो अपना,
मुझे फिक्र है,
तुझे कुछ हो न जाए।
एक एहसास ही काफी है तेरा,
मेरी मोहब्बत के लिए।
इश्क में रूठने और मनाने से
प्यार और बढ़ जाता है।
जिंदगी भर साथ रहो या ना रहो,
पर जिंदगी भर महसूस करना भी मोहब्बत है।
मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते,
फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है।
अगर लोगों के साथ रहना पसंद है,
एक दिन ना मिलो फिर भी रह लेंगे,
पर एक शख्स ऐसा होता है,
जिसके बिना एक दिन नहीं रह पाते,
वह हर किसी के जिंदगी में वो शख्स होता है।
जो मेरे दिल में आप के लिए जो जगह है,
वह और किसी के लिए नहीं।ये इश्क जो आपसे है,
इसके बाद क्या कहे आप पूरी दुनिया हो मेरी।