जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है
आप कभी भी अपना अतीत बदल नहीं सकते,
पर एक सफल आदमी बनने के लिए,
अपना भविष्य जरूर बना सकते हैं
ख्वाब वो नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं,
ख्वाब तो वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते
जिंदगी में उस शख्स को हराना बहुत मुश्किल है
जो कभी हार नहीं मानता
जिंदगी में गलत इंसान ही
सही सिख देकर जाता है
हर एक कहानी खत्म हो जाती है,
जिंदगी ऐसी है जहाँ से खत्म होती है,
वहीं से एक नई शुरुआत करती है
जिंदगी में कभी भी खुद की तुलना किसी और से मत करना,
अगर आप कर रहे हो तो,
आप खुद का ही अपमान कर रहे हो
जिंदगी से निराश मत हो ए खुदा के बंदे,
कठिनाईया है उसी के जिंदगी में आती है,
जो उससे लड़ने का हिम्मत रखते है
जिंदगी में अगर खुश रहना है,
तो खुद पर भरोसा रखो
जिंदगी एक खेल की तरह है,
यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,
नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है
जिंदगी अकेले जीना सीख लो,
क्योंकि नए लोग आने के बाद,
लोग पुराने वाले को भूल जाते हैं
जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती,
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
और लोग भी
जिंदगी का हर पल खुश होकर जियो,
क्योंकि समस्या कभी खत्म नहीं होती
जिंदगी तब बेहतरीन होती है,
जब हम खुद के लिए जीते हैं
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है,
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
ये क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।
कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,
बीते हुए पल लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का।
तलाश जिंदगी की थी,
दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नही,
तज़ुर्बे बहुत मिले।
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,
तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और “कौन” हाथ पकड़ कर।
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना,
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है,
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है
दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।
तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी,
कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की,
मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी,
बस तूँ कीमत बता मुस्कुराने की।
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
क्योंकि जिंदगी को भी पता है,
कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते
गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी
जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,
उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए
ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी attitude
दिलों में रहना सीखो,
गुरुर में तो हर कोई रहता है,
गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना मकान नहीं दिखता।
जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा,
मन को शांत रखकर सोचे,
तो हर परेशानी का हल निकलेगा
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत।
जिंदगी हर किसी को अपना बुरा वक्त बदलने के लिए,
दूसरा मौका देती है,
उसे हम कल कहते हैं
कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,
मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।
मैंने जिन्दगी से पूछा,
सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।
शुक्रिया ज़िन्दगी,
जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग,
चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को,
आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
जीने का हुनर सिखा दिया।
अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो
हम रोते हुए नहीं आते,
पर अगर जिंदगी बुरी होती तो
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है,
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है,
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी में,
ऊँचाई में हो तब तक ही ‘वाह – वाह’ होती है।
जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े
तो दो लाइन हमेसा याद रखना,
जो खोया है उसका गम नही
और जो पाया है वो किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं
और जो है वो लाजवाब हैं।
हम कभी भी यह फैसला नहीं ले सकते कि कब हमें जन्म लेना है
और कब हमें मरना है,
पर हम यह जरूर फैसला ले सकते हैं,
कि हमें जिंदगी को किस तरह से जीना है
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परंतु जीवन में आप
किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा।
जिसके पास अपनी ज़रूरत से ज़्यादा हो
वो उसका नसीब कहलाता है,
जिसके पास सब कुछ है फिर भी दुखी रहता है
वो बदनसीब कहलाता है,
और जिसके पास कम है फिर भी बहुत सुखी रहता है
वो खुशनसीब कहलाता है।
ज़िंदगी सिक्के के दो पहलू की तरह है,
कभी सुख है तो कभी दुख है,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुख हो तो थोड़ा इंतज़ार करना।
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता
और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही
जीवन का सच्चा सुख है।
जिंदगी में अगर तुम किसी चीज को
पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो,
अगर उसे बदल नहीं सकते तो
अपना रवैया बदल दो।
समझ ना आया ज़िन्दगी ये तेरा फैसला,
एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ तो कहती है,
वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।
किसी ने क्या खूब कहा है,
ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है,
एक दिन आपके हक में होती है,
और एक दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो
कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो
थोड़ा सब्र करना।
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये,
जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नहीं रहते है।
इस दुनिया में सभी लोगों के तीन प्रकार के जीवन है,
सबके साथ मिलजुल कर रहना,
खुद का निजी जीवन
और गुप्त जीवन
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
कितने भी दलदल हो जिंदगी में पैर जमाए ही रखना,
चाहे़ंं हाथ खाली हो जिंदगी में लेकिन उसे उठाए ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता,
अपना हौसला बर्फ ज़मने तक बनाए रखना।
एक खूबसूरत सोच,
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो कहना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और
जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी,
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं ?
ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य,
गलत होकर खुद को सही साबित करना,
उतना मुश्किल नहीं,
जितना सही होकर सही साबित करना है।
अगर जिंदगी में कुछ भी सीखने को मिले तो
कभी भी सीखना मत छोड़ना,
क्योंकि जिंदगी हमेशा कुछ न कुछ सिखाती है
और वह सिखाना कभी नहीं छोड़ती
लाइफ कोट्स इन हिंदी इमेजेज
पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
जिंदगी में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिए,
उड़ नहीं सकते तो दौड़ने की कोशिश कीजिए,
दौड़ नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिए,
चल नहीं सकते तो खिसकने की कोशिश कीजिए,
क्योंकि एक स्थान पर रह कर आप
जिंदगी में आगे नहीं जा सकते,
यही जिंदगी का सच है।
संबंध जोड़ना एक कला है,
लेकिन सम्बन्ध को निभाना एक साधना है,
जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही जानते हैं,
“ईश्वर“और अपनी “अंतरआत्मा“ और
हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं आते।
मोहब्बत को जो निभाते है उनको मेरा सलाम,
और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम,
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो,
वरना खुद के लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो।
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
ज़िंदगी में रंग और उमंग होना चाहिए,
एक सच्चा हमसफ़र भी संग होना चाहिए,
माता पिता, गुरुओं का आशीष बना रहे,
ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए।
कुछ लोग समझते हैं कि जो अकेले रहते हैं,
या कम बोलते हैं,
उन्हें अपने आप पर घमंड है,
पर ऐसा कुछ नहीं होता,
बस वो इंसान हार जाता है,
दुनिया को समझते-समझते,
अब वह खुद को समझना चाहता है
नसीब बन कर कोई ज़िन्दगी में आता है,
फिर ख्वाब बन कर आँखों में समा जाता है,
यकीन दिलाता है कि वो हमारा ही है,
फिर ना जाने क्यों वक़्त के साथ बदल जाता है।
जिंदगी में किसी इंसान को अस्वीकार मत करना,
क्योंकि अगर अच्छा होगा तो आपको खुश रखेगा,
या बुरा हुआ तो आपको अनुभव देगा
दोनों ही आपके लिए अच्छा है
हम अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देते है,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।
जिंदगी आपको अगर सौ कारण दे रही है रोने के लिए,
तो आपको जिंदगी को दिखाना है,
कि आपके पास हजार कारण है,
मुस्कुराने के लिए
तेरे ना होने से जिंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी सी रहती है।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त और हालातपर रोया नहीं करते।
वक्त हमें मुफ्त में मिलता है,
पर यह हमारे लिए बहुत कीमती है
और वक्त हमेशा हमारे पास नहीं रह सकता,
इसलिए सही समय पर इसका इस्तेमाल करें,
अगर आपने एक बार वक्त को खो दिया,
तो दोबारा वो वक्त वापस नहीं आएगा
जो जी लिए वो जिंदगी,
जो काटनी पड़े वो सजा,
हमें जो जीवन मिला है,
वो सांसो से मिला है,
वर्षो में नहीं,
इसलिए हर पल को जियो।
जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
गलती कबूल करने और गुनाह
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा,
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।
जिंदगी भी विडियो गेम की तरह हो गई है,
एक लेवल क्रॉस करो तो,
अगला लेवल और मुश्किल आ जाता है।
जिंदगी में जो कार्य मुश्किल लगे,
उसे बार-बार रिपीट करने से,
कार्य आसान हो जाता है
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है।
जिंदगी में पीछे देखोगे तो अनुभव मिलेगा,
जिंदगी में आगे देखोगे तो आशा मिलेगी,
दाएँ-बाएँ देखोगे तो सत्य मिलेगा,
अगर भीतर देखोगे तो परमात्मा मिलेगा और
आत्मविश्वास मिलेगा ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है,
जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो,
सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।
सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक्सर जिंदगी “मीठी” कर दिया करते है।
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं अपनों के बिना।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते,
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
हलकी फुल्की सी है ज़िन्दगी
बोझ तो सिर्फ ख्वाहिशों का है।
जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ,
तो थोड़ी देर बैठ जाना,
इतनी भी क्या जल्दी है गालिब।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे ख़त्म होने से पहले।
देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है,
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा।
ऐ समंदर अपनी लेहरो को,ज़रा संभल कर रख,
मेरे अपने ही काफी,ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए।
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं,
आपके साथ लगाव और विश्वास है।
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है,
और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है।
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।
बेरंग ही होती है, हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
वर्ना झूठ के चेहरों के तो,
हज़ारो रंग होते हैं।
धुप हैं किस्मत में लेकिन,
छाया भी कही तो होगी,
जहाँ मंजिले होगी अपनी,
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
जाने कब आ के दबे पाँव गुज़र जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
जिंदगी में सभी को एक मौका मिलता है,
अपनी जिंदगी बदलने के लिए
पढ़ाई कमाने के लिए नहीं होती,
पढ़ाई कुछ नया सीखने के लिए होती है,
जितना आप आज सीखोगे,
उतना ही बेहतर अपना भविष्य बनाओगे
आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है
और कड़ी मेहनत मनुष्य का प्रिय दोस्त है
अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,
तो आप अपना आज और आने वाला कल
कभी भी नहीं बना पाओगे