दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।
आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।
जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।
भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।
यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।
अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे l
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।
कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।
पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।
जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।
सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।
सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।
अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।
आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।
कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।
इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।
जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।
असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।
जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।
कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।
थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।
जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।
जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।
जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी l
सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं l
बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है l
कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी l
गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ l
वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी l
अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं l
सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती,
जिंदगी में वही आगे बढ़ता है,
जो खुद के काबिलियत पर विश्वास करता है l
अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं l
मैदान से हारा हुआ इंसान जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,
जो काम करता है,
काम न करने वाले तो सिर्फ गलती ढूंढते फिरते हैं।
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
समय के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है जनाब,
मज़ा तो तब आए जब वक्त बदल जाए और इंसान ना बदले।
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,
चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा,
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
जिनके होंठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
खुद को स्पेशल समझ कर जीना शुरू करो,
क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज फालतू नहीं बनाई है।
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।