heart touching shayari in hindi, heart touching shayari, heart touching sad shayari in hindi, heart touching love shayari in hindi, sad heart touching shayari, heart shayari, heart touching sad shayari, heart touching love shayari hindi, heart touching shayari hindi, very heart touching shayari, hard touching shayari, love heart touching shayari in hindi, heart touch shayari, heart tuch shayri,
अब तो दमन-इ- दिल चोर दो बेकार उमीदो
बहुत दर्द सह लिया मैंने बहुत दिल जी लिया मैंने
नहीं आती खबर कोई जंग की दुस्मानो के सहर से
केह रहे थे तुम निपट लो पहले दोस्तों से अपने
कबूल जुर्म करते है तेरे कदमों में गिर कर
सजाए मौत मंज़ूर है साहेब तेरी जुदाई नहीं
मेरी आँखों में थी हादसे ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतज़ार है
किया गंजले किया इशारा किया तराने किया गीत
जब यार ही ना मिला तो किया करना दास्तां दिल को छेड़ कर
दोस्त वो है जो दोस्ती का हक दोस्त की गैर मौजूदगी में अदा करे
और गैरों की महफिल में उसकी इज्ज़त की हिफाज़त करे
लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में,
तूने सिर्फ आजमाया हमने सिर्फ यकीन किया।
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है, किसी को चाहने के लिए।
ये ख्वाहिशों के काफिले भी अजीब होते हैं,
अक्सर वहीँ से गुजरते हैं जहाँ रस्ते नहीं होते।
ऐसा क्या लिखूँ कि तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं कि मेरी ज़िन्दगी हो तुम।
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी।
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता,
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी।
Top Shayari Posts
touching shayari
heart shayari in hindi, हार्ट टचिंग शायरी, heart touching lines, heart touching in hindi, heart shayari, heart touching sad love shayari, love heart shayari, shayari from heart, love heart touching shayari, heart shayri, very heart touching sad shayari, heart touch shayari, heart feeling shayari in hindi, hurt touching shayri, heart shayari in hindi, hard touching shayari in hindi, hurt touching shayari in hindi, shayari on heart, best heart touching shayari in hindi, love heart shayari in hindi, heart love shayari, shayari heart, heart touch love shayari, dil touch shayari, very touching shayari,
किसी और से नहीं पर
खुद से गिला है मुझको,
शायद…
खुद मेरी वजह से मेरी
ज़िन्दगी छोङ गई मुझको।
ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।
मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें भी पनाह नहीं देती।
ये कयाम कैसा है रह में तेरे इश्क को किया हुआ
अभी चार काटें चुभे नहीं तेरे सब इरादे बदल गए
हर बात तेरी मानु न मुमकिन है
जिद छोड़ दे ए दिल अब तो बचचा नहीं रहा
दो गज जमीन सही मेरी मिल्कियत तो है
ऐ मौत तूने मुझे ज़मीदार कर दिया
फुर्सत में याद करना हो तो कभी मत करना
मैं तनहा ज़रूर हु मगर फुजूल नहीं
किसी को औकात याद दिलने के लिए जो अलफ़ाज़ हमारी जबान से निकलते है
वो दर हकीक़त दूसरों को हमारी औकात बता रहे होते है
मुझे बेइंतहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसों की तलाशी ले लो
उफ़ उसके रोठने की अदाएँ भी गजब की थी
बात बात पे ये कहना शोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी
वो अनजान चला है जन्नत को पाने की खातिर
बे खबर को इत्तेला कर दो की माँ बाप घर पर है
मसरूफियत में आता है बेहद तुम्हारी याद
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
तुम्हारे बाद भला ज़िन्दगी खा जीते
तुम्हारे बाद तो साया भी हमसफ़र नहीं था
नहीं लिखते है हथेली पर अब तुम्हारा नाम
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पड़ता है
हर वक़्त फिज़ाओ में महसूस करोगे तुम
मै प्यार की खुश्बू हूँ महकूँगी जमाने तक
तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊ
आख़री हो तेरी बोली मै तेरे नाम हो जाऊ
सादगी अगर हो लफ्जो में हो तो यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
मैं हाथ की नब्ज़ काटे बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये।
heat touching sayari
most heart touching shayari in hindi, heart touching love shayari, heart touching shayaris, shayari heart touching, shayri heart touching, heart touching shyari, heart feeling shayari, heart touching dard shayari, heart touching hindi sad shayari, heart shayari hindi, love shayari heart touching in hindi, sad heart touching love shayari, hurt touching shayari, touching shayari in hindi, hindi shayari heart touching, shayari hindi heart touching, most heart touching shayari, very heart touching sad shayari in hindi, shayari from heart, shayari heart touching in hindi, hard shayari in hindi
मेरी खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता,
शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं।
दिल टूटने पर भी जो शख्स शिकायत तक न करे,
उस शख्स की मोहब्बत में कमियां न निकाला कर।
शायद तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।
माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे ।
कभी हमने सोचा न था,
तुमसे जुदा हो जायेंगे,
सांसे खफा हो जायेंगी,
हम दर-बदर हो जायेंगे,
ख्वाबों में आकर इस-कदर,
हमको जलाया ना करो,
दीवाने हैं, दीवानों का क्या,
इक दिन फना हो जायेंगे।
बस एक मेरा ही हाथ नहीं थामा उसने,
वरना गिरते हुए कितने ही संभाले उसने।
कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी, और मैं हार जाता था।
मोहब्बत नहीं है क़ैद मिलने या बिछड़ने की,
ये इन खुदगर्ज़ लफ़्ज़ों से बहुत आगे की बात है।
हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
हकीकत में खामोशी कभी भी चुप नहीं रहती,
कभी तुम ग़ौर से सुनना बहुत किस्से सुनाती है।
जो दिल के आईने में हो वो ही प्यार के काबिल है,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
हर एक लकीर एक तजुर्बा है साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।
देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।
अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम झांकते ज़्यादा है।