जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
हजारो टुकड़े किये उसने मेरे दिल के फिर खुद ही रो पड़ी हर टुकड़े पर अपना नाम देखकर।
जख्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है,
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या!!
तेरी फुर्सतों को खबर कहाँ,
मेरी धडकने उदास हैं।
बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो।
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
कितनी अजीब हो गई है जिंदगी खुश दिखना ज्यादा जरूरी है खुश होने से।
Very heart touching Sad Shayari in Hindi
उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया,
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया।
दुख भरी इमोशनल शायरी हिंदी
राब्ते रिश्ते वास्ते कुछ नहीं पहले जैसा,
दिल उदास और और बहुत उदास है।
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कन महसूस करने में वो दिल नीलाम हो गया जिस पर कभी हुकूमत तुम्हारी थी।
टूटे हुए दिल से ही सही,
प्यार आज भी उसी से करते हैं…
उदास करने की उसने भी इन्तहा कर दी,
उदास होने का मैने भी हक अदा किया।
अजब हाल है मेरी तबियत का आजकल मुझे ख़ुशी ख़ुशी नही लगती और गम बुरा नही लगता है।
आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे,
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।
गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली, बस अफ़सोस तो इस बात का है, वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था।
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते, एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ, हमे तुम अच्छे नही लगते।
अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगी नहीं।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..
अपना लडना भी मोहब्बत है तुझे एल्म नही,
चिल्लाती तुम रहे और मेरा गला बैठ गया।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये, मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
दर्द तो तब होता है जब हमे किसी से प्यार हो और उसके दिल में कोई और हो।
अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ,
मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ।
जब्त से काम लिया दिल ने तो क्या फक्र करूँ,
इसमें क्या इश्क की इज्ज़त थी कि रुसवा न हुआ,
वक्त फिर ऐसा भी आया कि उससे मिलते हुए,
कोई आँसू भी ना गिरा कोई तमाशा भी ना हुआ।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
Very heart touching Sad Quotes in Hindi
अब न करूंगा अपने दर्द को बयाँ जब दर्द सहना मुझको ही है तो तमाशा क्यों करना।
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ्जों को जोड़ने से पहले!
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।
तुम खास नहीं हो ,मगर हर सांस में हो,
रू-ब-रू नहीं हो मगर ,हर एहसास में हो,
मिलोगे या नहीं मगर ,मेरी हर तलाश में हो,
चाहे पूरी हो या ना हो ,मगर हर आस में हो,
दूर ही सही तुम ,मगर फिर भी पास ही हो।
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहु मैं मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना,
वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
सबर कर इश्क भी मर जायेगा एक दिन,
तब करेंगे उसने मुलाकात जो अभी मसऱूफ है।
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend-Boyfriend
मुँह की बात सुने हर कोई दिल के दर्द को जाने कौन,
आवाजों के बाज़ारों में ख़ामोशी पहचाने कौन,
सदियों सदियों वही तमाशा रस्ता रस्ता लम्बी खोज,
लेकिन जब हम मिल जाते हैं खो जाता है जाने कौन।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
मैं कैसे मान लू की वो किसी और को चाहती है।
दिल तोड़कर जाने वाले जरा सुन,
मुझे आज भी किसी से बेपनाह मोहब्बत है।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
इरादा क़त्ल का था तो मेरा सर कलम कर देते क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर सांस पर मौत लिख दी।
ख्वाइश तो ना थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे ना होती।
तकलीफ ये नहीं की किश्मत ने मुझे धोखा दिया !
तकलीफ तो ये है मेरा यकीन तुम पे था किश्मत पे नहीं !!
परवाह करने की आदत ने तो परेशां कर दिया,
गर बेपरवाह होते तो सुकून-ए-ज़िंदगी में होते।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
हो इजाजत तो एक बात पुछु जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब किस से करते हो।
ख्वाइश तो ना थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे ना होती।
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…
वो एक इंसान जो सोया नहीं कही रातों से
अगर उसकी वजा तुम हो तो किया तुमने ज़ुल्म नहीं किया।
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।
जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !!
Sad Quotes in Hindi for Love
टूटे हुए दिल की शायरी
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही होठों तक जाम तो आया,
मैं हूं बेवफा सब को बताया उसने,
यूं ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया..
मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुजारी तड़प कर,
वो रात तुमने भी गुजारी होती।
मेरे सब्र की इन्तेहाँ क्या पूछते हो ‘फ़राज़’
वो मेरे सामने रो रहा है किसी और के लिए।
मिलता हूँ टूट कर तो जुड़ता हूँ शान से
में खुश मिजाज़ शक्स भी और दिल जला भी।
दो चार नही मुझे सिर्फ एक दिखा दो,
वो शख्स जो अन्दर भी बाहर जैसा हो।
दर्दभरी हिंदी शायरी
रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी रखी है।
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं।
अब छोड़ दिया है “इश्क़” का “स्कूल” हमने भी
हमसे अब “मोहब्बत” की “फीस” अदा नही होती !
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,
क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने,
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे।
हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल
ना जाने मेरे कौनसे कर्ज की किश्त हो तुम !!
मुझे जिस चिराग से प्यार था…
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया…