Skip to content
Home » Heart Touching Quotes in Hindi

Heart Touching Quotes in Hindi

Heart Touching Quotes in Hindi
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
हर दिल में दर्द होता है,
कुछ लोग अपनी आंखों में छुपा लेते हैं,
और कुछ लोग अपने मुस्कान में।
टूटा हुआ दिल और मुस्कुराते हुए
चेहरे वाले व्यक्ति से,
ज्यादा मजबूत कुछ भी नहीं है।
प्यार में दूरिया इसलिए आती है,
की कौन आपके प्यार के लायक है,
कुछ लोग दूरिया आने पर छोड़ के चले जाते है,
वही नहीं जाते जो सच्चा प्यार करते है।
प्यार, रिश्ता और दोस्ती हर जगह होता है,
चाहे हम बुलाए या नहीं,
पर वही ठहरता है,
जहाँ उसे इज़्ज़त मिलता है।
वह जख्म मुझे आज भी रुलाते हैं,
जो गलती मैंने की ही नहीं थी,
मुझे बेकसूर होते हुए भी
कसूर वार ठहराया गया।
जब वो हमारे साथ के लिए तड़प रहे थे,
तब हम दूर जाना चाहते थे,
जब वो ही दूर चले गए,
तो हम उनके साथ के लिए तड़प रहे है,
जब थे तब समझ नहीं आया,
जब नहीं है तब समझ आ रहा है की,
किसी का साथ होना, ना होना क्या होता है।
उस इंसान के लिए कभी नहीं रोना,
जो तुम्हारे आँसुओ को देखने के बाद भी
आपको समझ ना सका।
जिसमें प्यार करने की क्षमता जितनी ज्यादा होती है,
उसे दर्द महसूस करने की क्षमता उतनी ज्यादा होती है।
दुनिया में हर लड़की एक जैसी नहीं होती
और हर लड़का एक जैसा नहीं होता,
जरूरी नहीं कि आपको किसी ने दुखी पहुँचाया है,
तो दुनिया वालों को दंडित करें।
कुछ अच्छे लोगों की समस्या यह है कि,
वह कभी नहीं बताएंगे कि उन्हें आपकी बातों का बुरा लगा है,
वह बस शांत रहेंगे,
वह इंतजार करेंगे कि आपको अपनी गलती का एहसास हो।
गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,
हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
किसी के नजर में अच्छा हूँ,
किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,
उसकी नजर में वैसा हूँ।
कैसी है ये आज की दुनिया,
जहां किसी को न तो कायदे पसंद हैं,
न तो वादे पसंद हैं,
बस सिर्फ और सिर्फ फायदे पसंद हैं।
रोता वही है,
जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न शर्म होती है,
और न पानी।
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं।
इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता।
कदर वो होती है,
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के जाने के बाद हो,
उसे पछतावा कहते है।
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ,
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर
बस एक व्यव्हार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नहीं होता।
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
जब किसी की जिंदगी में आपका होना
और ना होना बराबर हो जाए,
तो आपका ना होना ही बेहतर होता है,
ये अभिमान नहीं स्वाभिमान है।
एक बात बोलू इस दुनिया में सब कीमती है,
पाने से पहले और खोने के बाद।
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सबर रखो दोस्तों,
क्योंकि रो कर फिर हसने का मज़ा ही कुछ और होता है।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हज़ारो से होती है।
आपको जिससे खुशी मिले आप उसी से बात करो,
हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे
और आज भी अकेले है।
समुंदर की चाहत में कहीं दरिया को ना भूलना तुम,
बेशक लाख दर्द सहना
पर किसी अपने को बेवजह ना रुलाना तुम।
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे क्यों न हो,
लेकिन कभी भी उन्हें तोड़ना मत,
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो,
प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।
जख्म वही है जो छुपा लिया जाए,
जो बता दिया जाए वो तमाशा बन जाता है।
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,
होश तब आया जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
प्यार करने से पहले पैसा कमा लेना यारों,
क्योंकि गरीब का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम होता है।
तेरी मोहब्बत की लकीरे मेरे हाथो में नहीं तो क्या,
दिल में बसी तेरी तस्वीर भी काफी है,
मेरे जीने के लिए।
नहीं शिकायत रही अब मुझे तेरी नजर अंदाजी से,
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे है।
रुक जाए मेरी धड़कन इसे मौत न समझना,
कई बार ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते।
किस्मत दोस्त नहीं फिर भी रूठ जाता है,
बुद्धि लोहा नहीं फिर भी जंग लग जाती है,
आत्मसम्मान शरीर नहीं फिर भी घायल हो जाता है
और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है।
मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है,
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो।
चार दोस्त, दो साइकिलें,
खाली जेब और पूरा शहर,
एक खूबसूरत दौर ये भी था जिंदगी का।
किसी ने पूछा,
लड़की होने का सबसे कठिन हिस्सा क्या है?
उसने आँसू के साथ जवाब दिया,
शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बनना।
जिंदगी में ऐसे दो मीठे शब्द है,
जो किसी से कहना बहुत मुश्किल है,
किसी अनजान व्यक्ति को पहली बार हाय बोलना
और किसी अपने को आखरी बार बाय बोलना।
दूरियाँ किसी भी रिश्ते को तोड़ नहीं सकती,
नज़दीकियों किसी भी रिश्ते को जोड़ नहीं सकती,
दिल में एक दूसरे के लिए भावना होनी चाहिए,
और विश्वास होना चाहिए,
तभी रिश्ते बने रहते है।
कोई भी हमारे आँसुओ पर ध्यान नहीं देता,
कोई भी हमारे दुखों पर ध्यान नहीं देता,
कोई भी हमारे दर्द पर ध्यान नहीं देता,
सब सिर्फ हमारे ग़लतियों पर ध्यान देते हैं।
दूसरों पर उम्मीद करने के बजाय,
कभी खुद पर उम्मीद रख कर देखो,
वह भी दर्द बहुत देते हैं।
खुद को व्यस्त रखना सीखो,
क्योंकि चिंता करने से कुछ नहीं मिलता,
जो थोड़ी खुशी होती है,
वह भी दूर हो जाती है।
विश्वास दुनिया का सबसे कीमती चीज है,
इसे कमाने यह पूरे साल लग जाते हैं,
पर इसे खोने में कुछ वक्त सिर्फ काफी होता है।
वक्त नदी के पानी की तरह है,
नदी के बहते पानी को छू सकते हैं,
पर जिस पानी को छू रहे हैं,
उस पानी को दोबारा छू नहीं सकते,
वैसे ही वक्त है,
वक्त हर बार आता है,
पर वही वक्त बार-बार नहीं आता।
नहीं आता मुझे झूठ बोलने का हुनर,
मेरे सच बोलने से पता नहीं,
मेरे अपने कितने नाराज है।
छोटे बच्चे के निकले आँसू और
प्यार में निकले आँसू दोनों एक सामान हैं,
दोनों को पता है कि दर्द कहा है,
लेकिन किसी को बता नहीं सकतें।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ,
मेहेंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं।
कोई किसी का नही होता,
जब दिल भर जाता है,
तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है।
अपने गमो की तू नुमाइश न कर,
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश न कर,
जो है कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,
तू उसे बदलने की आजमाइश न कर।
गलती उनकी नहीं थी,
कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर
बड़े लोगों से दिल जो लगा बैठे।
ज़िंदगी में प्यार क्या होता है,
ये उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतज़ार किया हो।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाजिर रहते है।
बिन बात के ही रोने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
आज बहुत रोए हम
पुरानी तस्वीर में खुद को ख़ुश देख कर।
नाराज हो मुझसे तो कह दिया करो,
चुप रहने से रिश्ते उलझ के टूट जाते है।
अक्सर जख्म वही लोग देकर जाते है,
जो शुरुवात में बड़े प्यार से पेश आते है।
अजीब पहेली है की कही रिश्तों के नाम ही नहीं होते
और कही पर सिर्फ नाम के ही रिश्ते रह जाते है।
गमो की धुप में भी मुस्कुरा कर चलना पड़ता है,
ये दुनिया है यहाँ चेहरा सजा कर चलना पड़ता है।
शिकायत क्या करुँ दोनों तरफ गम का फ़साना है,
मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है।
कितना इश्क़ है तुमसे,
कभी कोई सफाई नहीं दूंगा,
साये की तरह दूँगा तुम्हारा साथ,
लेकिन दिखाई नहीं दूँगा।
प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो,
की आप उसे कंट्रोल कर सके,
इसलिए करो की आप उसे दुनिया की
हर फ्रीडम दे सको।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
अब इश्क भी करो तो ज़ात पूछकर करना,
मज़हबी झगड़ो में मोहब्बत हार जाती है।
आसमान सिर पर उठाते हैं बच्चे,
खेलते-कूदते और मुस्काते हैं बच्चे,
ये बच्चे भी मन के सच्चे होते हैं,
सीखते और कुछ सिखाते हैं बच्चे।
उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था,
खुद की नजरों में खुद को गिराया था।
वह ढूंढ रहे थे मुझसे दूर जाने के बहाने।
मैंने खफा होकर,
उसकी मुश्किल को आसान कर दिया।
उल्फत बदल गई कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज़ जब हुए तो फिर सीरत बदल गई,
कुछ लोग अपना कसूर दूसरों पर डाल कर,
ये सोचते हैं कि उनकी हकीक़त बदल गई।
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।
सच्चा प्यार वो नहीं,
जिसमे Attitude, Ego हो
सच्चा प्यार तो वो है,
जिसमे प्यार के साथ साथ Care भी हो।
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते।
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते है, झगड़ते हैं,
फिर भी एक दूसरे की फिक्र बहुत करते हैं।
काश कोई ऐसा बोलता
पागल रोया ना कर
तेरे दर्द से मुझे भी दर्द होता है।
जो लोग दिल के ख़ास होते हैं,
वो लोग हर पल पास होते हैं।
जुबान है सिर्फ एक जरिया नहीं,
जो आप शब्दों को समझ पाएंगे,
कभी आंखो में झांक कर देखिये,
हजारो अल्फ़ाज़ ख़ुद ब ख़ुद बिखर जाएंगे।
आता है अगर कभी दिन ऐसा
कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल में अपने
तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।
सब खुश है अपनी दुनिया में,
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं है।
कुछ लोग शब्दों से तकलीफ़ देते हैं,
कुछ लोग अपने व्यवहार से तकलीफ़ देते हैं,
कुछ लोग अपने खामोशी से तकलीफ़ देते हैं,
पर तब सबसे ज्यादा तकलीफ़ होती है,
जब अपना कोई हमें नज़रअंदाज़ करें तो।
नफरत एसिड की तरह है,
जितना आप लोगों से नफरत करोगे,
लोगों को तो कुछ नहीं होगा,
खुद आप अंदर से नष्ट होते जाओगे।
समस्या सिर्फ उम्मीद और वास्तविकता के बीच है,
इसलिए या तो उम्मीद रखना कम करें
और वास्तविकता को स्वीकार करें।
किसी की यादों से जिंदगी गुजरा नहीं करती,
अगर जिंदगी गुजरती तो
कोई कभी मिलने की फरियाद ना करता,
यादें तो जिंदगी कभी जीने ही नहीं देती।
कभी-कभी अच्छा होता है अकेले रहना,
क्योंकि कोई हमें दर्द नहीं दे सकता।
प्यार हर किसी के द्वारा बोली जाने वाली भाषा है,
जिससे सिर्फ दिल से समझा जा सकता है।
दर्द यह हर किसी के जिंदगी का हिस्सा है,
हर एक दर्द कुछ सीख देता है
और वह सीख इंसान को बदल देता है।
अकेले होना मुझे कभी महसूस नहीं होता,
क्योंकि अकेलापन हमेशा मेरे साथ रहता है।
कुछ चीजों की तब तक हम कदर नहीं करते,
जब तक हमें समझ नहीं आता
और जब समझ आता है,
तब तक वह यादें बन जाते हैं।
जिंदगी मैं सबसे मुश्किल वक्त तब होता है,
जब अपने प्यार को किसी और के साथ देखते है।
जिंदगी मैं कुछ लोग हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं,
इसलिए नहीं कि हमें उनके साथ रहना ज्यादा अच्छा लगता है,
इसलिए कि वह नहीं होते तो अकेला महसूस होता है।
अगर हम सोचे तो हर दिन स्पेशल है,
अगर हम महसूस करें तो हर एक पल यादगार है,
अगर हम देखें तो हर कोई स्पेशल इंसान है,
अगर हम खुलकर जिए तो
जिंदगी बहुत खूबसूरत है।