Skip to content
Home » बर्थडे शायरी हिंदी | Happy Birthday Shayari

बर्थडे शायरी हिंदी | Happy Birthday Shayari

Happy-Birthday-hindi-shayari

happy birthday wishes in hindi shayari, birthday wish in hindi shayari, birthday wishes in hindi, birthday shayari for friend, friend birthday shayari, birthday status in hindi, birthday shayari hindi, बर्थडे शायरी हिंदी, birthday shayari in hindi, birthday ki shayari, happy birthday friend shayari, happy birthday shayari, जन्मदिन शायरी इन हिंदी, happy birthday wishes shayari, birthday shayari text in hindi, birthday shayari, birthday status, birthday special shayari, birthday shayari for best friend, birthday shayari hindi friend, happy birthday dost shayari, जन्मदिन की शायरी,

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे अंबर का एक तारा,
तो ऊपर वाला देदे सारा आसमा आपको!!
तो आज वो दिन आ ही गया
अपनी स्टेटस पर,
आपकी सबसे अच्छी फोटो लगाने का
ये लिखने का, आप कितने खास हो
ये बात हर किसी को बताने का
आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं
हमेशा सबके दिल के “पास”… ????और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
हर बार ये प्यारा दिन आए,
हर बार ये मेरा दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
हर साल खुशिया हो एक हज़ार
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

Top Shayari Posts

birthday wishes hindi

happy birthday shayari in hindi, janmdin ki shayari, janmdin shayari, बर्थडे शायरी, birthday shayari, जन्मदिन शायरी, happy birthday status hindi, हैप्पी बर्थडे शायरी 2019, happy birthday in hindi, birthday par shayari, birthday shayri, जन्मदिन शायरी, हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी, जन्मदिन पर शायरी, हैप्पी बर्थडे स्टेटस, janamdin shayari, happy birthday shayari, birthday wishes shayari, birthday wala shayari, happy bi,thday shayari for friend in hindi, birthday quotes in hindi, हैप्पी बर्थडे शायरी, बर्थडे शायरी, birthday best shayari, janmdin ki, बर्थडे वाले स्टेटस, happy birthday wishes shayri, best birthday shayari, happy birthday quotes in hindi, janmdin par shayari, happy birthday wishes in hindi shayari, happy birthday wishes in hindi shayari, happy birthday wishes in hindi shayari, happy birthday best shayari, janmdin status, happy birthday wali shayari, birthday wish in hindi shayari

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आखिर तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ,
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता
तो जरुर मंगवाता माली से,
जो खुद गुलदस्ता है उसको क्या गुलाब दूँ.
यही दुआ करता हूँ खुद से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो.
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.