Skip to content
Home » good evening in hindi || [HD image] Free Download

good evening in hindi || [HD image] Free Download

good evening in hindi

good evening in hindi

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे उस आने वाले शाम का इंतज़ार है ,
जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर. Good Evening
हुई शाम.. उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल आ गया.
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया. Good Evening
काश कभी ये शाम न ढले,
काश ये शाम मुहब्बत की न रुके,
हो जाये दिल की सारी चाहत पूर,
और दिल की कोई चाहत न बचे. Good Evening
रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी,
आपको सुहानी शाम मुबारक हो. Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
good evening in hindi status
लबों पे तेरे मुस्कान खिले,
सागर किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना ,
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे,
तेरे पापा खड़े न मिले…
Good Evening
बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दिए जलते रहेंगे है,
दुआ है खुदा से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे.
Good Evening
होंठों पर मुस्कान,
नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढलने की शाम न हो।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download

good evening in hindi images

क़र्ज़ जो है दोस्ती का उसे कौन अदा करेगा,
हम ही न रहे आपसे दोस्ती कौन करेगा,
ऐ मेरे खुदा मेरे सभी साथियों को सलामत रख,
वरना शादी की शाम डांस कौन करेगा।
Good Evening
रोज़ ढलती हुई शाम से दिल लगता है,
अब मुझे इश्क़ के अंजाम से डर लगता है,
जब से तुमने छोड़ दिया है मुझे,
तब से इश्क़ के नाम से भी दिल घबराता है।
Good Evening
दिल और दिमाग में उतना ही अंतर है,
जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प में,
फेसबुक में हम हज़ारों लोग मिलते हैं,
लेकिन व्हाट्सएप्प में सिर्फ हमारे प्यारे दोस्त ही रहते हैं।
Good Evening
मुझे तेरी मासूमियत तेरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है।
Good Evening
थक गया सूरज निकल गया घर को,
पिया मेरे आप भी आ जाओ अब तो घर को।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
ढलता है दिन और रात यूंही,
तूम हमेशा खुश रहना,
दिन रात तो जीवन का अंग है,
तुम यूँही आगे आगे बढ़ते रहना।
Good Evening
कोई दौलत में नाज़ करें,
कोई सौहरत में नाज करे,
जिसे मिले शाम की मुबारक बाद हमसे,
वो हमारी शुभकामनाओं पर नाज़ करें।
Good Evening

good evening in hindi shayari

वही खूबसूरती,
वही अदा,
वही नूर,
और इस शाम भी आपसे दूर।
Good Evening
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download

good evening quotes in hindi

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनो के सिवा न कुछ पास होता है,
आपको बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है।
Good Evening
जब ख़ुशी के लिए कुछ करोगे,
तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो,
ख़ुशी जरूर मिलेगी।
Good Evening
बिंदास हंसो क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम कभी ख़ुशी कभी गम है।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
नन्हे दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अचे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे हमेशा मुस्कान रखना।
Good Evening
कोई वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद ज्यादा न कर।
Good Evening
हंसने वाले आँखों में भी जखम गहरे होते हैं,
जिन से रूठ जाते हैं हम,
असल में ये रिश्ते उनसे ही गहरे होते हैं।
Good Evening
चुरा लिए है हर लम्हा मेरा आपने,
जागते हुए सपने द्ख दिया आपने,
ज़िन्दगी दी हमको खुदा ने लेकिन,
प्यार करना और जीना सीखा दिया आपने।
Good Evening
आपकी मुस्कराहट ने दिल को रोशन बना दिया,
जितने थे गम के बदले उनको हटा दिया,
आपकी मुस्कराहट है बेशकीमती,
खुदा ने आपके चेहरे को खूबसूरत बना दिया।
Good Evening
ज़िन्दगी छोटी और जीना आसान है,
साथ निभाना बहुत मुश्किल काम है,
लेकिन वादा है आपसे जब तक जिंदगी है साथ,
हम रहेंगे आपके दोस्त बनकर हमेशा साथ।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
आप के आने से ये शाम खूबसूरत हो गई,
आप की मुस्कराहट से रोशन फ़िज़ा हो गई,
जब से देखा है निगाहों ने आपको,
इन निगाहों को मोतियाबिंद की शिकायत हो गयी।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
good evening quotes in hindi download
चाय ठंडी हो गई गरम कर लो,
अपने पत्थर से दिल को नरम कर लो,
शाम हो गयी है फिर भी मैसेज नहीं किया,
अरे भाई थोड़ी सी तो शर्म कर लो।
Good Evening
हुई शाम.. उनका ख्याल आ गया,
वो ही ज़िन्दगी का सवाल आ गया,
आप मुझे मिलेंगे या नहीं,
ये सोच के दिल में भूचाल आ गया।
Good Evening
रिश्तों से बड़ी क्या चाहत होगी,
दोस्ती से बड़ी नेमत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
लबों पे तेरे मुस्कान खिले,
सागर किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना,
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे,
तेरे पापा खड़े न मिले।
Good Evening
ज़िन्दगी में 2 चीज़ें ख़ास है,
एक वक़्त और दूसरा प्यार,
वक़्त किसी का होता नहीं और,
प्यार हर किसी से होता नहीं।
Good Evening

good evening shayari in hindi

लबों पर मुस्कान,
चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम न हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई शाम न हो।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे उस आने वाले शाम का इंतज़ार है,
जो आये तुम्हे अपने साथ लेकर।
Good Evening
करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को,
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे आंसू बहाने को।
Good Evening

good evening quotes for girlfriend in hindi

दिल से दिल की बस यही दुआ,
आज फिर से हमको कुछ हुआ है,
शाम ढलते ही आती है याद आपकी,
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है।
Good Evening
मुझे ना जाने की ख़ुशी है अब,
अब ना ही मरने का है ग़म,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग।
Good Evening
तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले न निकले,
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
good evening best thought in hindi
शाम से आंख में नमीं सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है।
Good Evening
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए,
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाए।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
कोई दौलत पे नाज़ करता है,
कोई शोहरत पे नाज़ करता है,
जिसको मिलते है हमारे मेसेजेस,
वही अपनी किस्मत पे नाज़ करता है।
Good Evening
करोगे एक दिन याद इस प्यार के ज़माने को,
चले जायेंगे जब हम कभी न वापस आने,
चलेगा महफ़िल में ज़िक्र अपना कोई,
तो तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आंसू बहाने को।
Good Evening
जब भी हमे याद आपकी आती है,
लबों है पे मेरे बस यही फ़रियाद आती है,
ज़िन्दगी में खुदा हर ख़ुशी दे आपको,
हमारी तो यही उससे फरियाद होती है।
Good Evening
खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाएंगे,
सुकून बन कर दिल में उतर जायेंगे,
आप कोशिस तो कीजिए महसूस करने की,
हम हमेशा आपके आसपास नज़र आएंगे।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download

good evening shayari in hindi

सितम करने वाले एक और सितम कर दे,
मेरी यादों का सर भी कलम कर दे,
नफरत रहे मुहब्बत से हर हयात में,
यही बेवफा इस हद तक तू जुल्म कर दे।
Good Evening
दिन गुजर जाता है आपके बारे सोच कर है,
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद,
टाइम नहीं शाम की तन्हाईयाँ ,
जाती नहीं तेरी याद तेरे जाने के बाद।
Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
रूककर सूरज कभी देखता ही नही,
तभी तो शाम सजती है उसके लिए।
Good Evening!
सुबह हो या शाम,
याद तुम्हारी आती है,
कब आओगे तुम,
याद तुम्हारी तड़पाती है|
Good Evening
दिन ढल जाये,
तू घर न आये,
कैसे मन लगाऊं सजना,
बड़े मच्छर है खाये|
Good Evening
वो भी क्या शाम थी,
जब पंछी घोसलों में आते थे,
और अब ये शाम है,
जब टीवी सीरियल घरों में आते है|
Good Evening
होंठों पर मुस्कान
नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी
जिसके ढलने की शाम न हो.Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
Good Evening
क़र्ज़ जो है दोस्ती का उसे कौन अदा करेगा,
हम ही न रहे आपसे दोस्ती कौन करेगा,
ऐ मेरे खुदा मेरे सभी साथियों को सलामत रख,
वरना शादी की शाम डांस कौन करेगा. Good Evening
रोज़ ढलती हुई शाम से दिल लगता है,
अब मुझे इश्क़ के अंजाम से डर लगता है,
जब से तुमने छोड़ दिया है मुझे,
तब से इश्क़ के नाम से भी दिल घबराता है. Good Evening
दिल और दिमाग में उतना ही अंतर है,
जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प में,
फेसबुक में हम हज़ारों लोग मिलते हैं,
लेकिन व्हाट्सएप्प में सिर्फ हमारे प्यारे दोस्त ही रहते हैं. Good Evening
वही खूबसूरती,
वही अदा,
वही नूर,
और इस शाम नही आपसे दूर. Good Evening
ज़िन्दगी में हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है.
गुड इवनिंग. Good Evening
दीप तो आंधी में भी जला करते हैं
तो काँटों में भी खिला करते हैं
खुशनसीब होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला करते हैं.
हसीं शाम मुबारक हो. Good Evening
दिल पे अपने खुशियों की आदत रखना,
ज़िन्दगी में जीतने की चाहत रखना,
और क्या देंगे हमे कोई तोहफा बस
आप अपने होंठों पे यही मुस्कराहट रखना. Good Evening
good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download

good evening sms in hindi 140 words

ये शाम…मस्तानी..माध..होश किये जाये
मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओरे लिए जाये. 
Good Evening
शाम का ये रंगीन शमा है,
ठंडी हवा चलने लगी है,
सूरज भी अब ढलने लगा है,
पर तू न जाने कहा सोया है. 
Good Evening
ये शाम एक पॉज बटन की तरह होती है,
जो हमे अगले दिन को शुरू करने के लिए,
एक दिन के दूसरे पार्ट में जाने के बिच,
कुछ वक़्त देती है… 
Good Evening
बर्फ की तरह ठन्डे बनो,
पानी की तरह ही साफ़ बनो,
दूध की तरह शुद्ध बनो,
बच्चे की तरह कोमल बनो,
आपके जैसे क्यूट बनो.
ताकि आप मेरी तरह स्मार्ट बन जाओ. 
Good Evening
बारिश की बूंदो में,
इस शाम की मस्त फ़िज़ाओं में,
नन्ही सी परी आपको विश करती है.
अच्छी शाम आप की खातिर।
 Good Evening

good evening images for whatsapp

good evening in hindi
Good Evening Shayari , Good Evening Shayari Photo , Good Evening Shayari Wallpaper HD Download , Good Evening Shayari Pics Pictures Free Download
कोई वादा न कर कोई उम्मीद न कर,
ख्वाहिशों में खुद को न उम्मीद न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया है,
तक़दीर से ज्यादा उम्मीद न कर.
गुड इवनिंग टू यू डिअर. 
Good Evening
मेरी विशेष शांत है लेकिन उनमे सचाई है,
जहां भी जाओ वो हमेशा आपके साथ जाएँगी,
क्यों की ये मेरी विशेष हैं
मैं दुआ करता हूँ, आज और कल
हमेशा कामयाब रहे||| Good Evening
एक शाम मैं आपके घर आऊंगा,
दरवाज़ा बंद कर दूंगा,
लाइट बुझा दूंगा,
और तुम्हारे कान में जाकर
ज़ोर से कहूंगा
गुड़ इवनिंग…. Good Evening

good evening shayari image download

काश ये शाम आपकी प्यारी हो जाये,
हर चेहरे से आपका चेहरा शाइनिंग हो जाये,
मैं आपको प्यार इतना दे सकू कि,
अब हर शाम आप की हमारी हो जाये.
आपकी मुस्कान आपकी सफलता के लिए जरुरी है,
खुश रहो और हर सफलता पाओ.
Good Evening
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी. Good Evening

good evening images download

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनो के सिवा न कुछ पास होता है,
आपको बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता है. Good Evening
जब ख़ुशी के लिए कुछ करोगे,
तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो,
ख़ुशी जरूर मिलेगी.
Good Evening

good evening in hindi

बिंदास हंसो क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
ज़िन्दगी का नाम कभी ख़ुशी कभी गम है. Good Evening
नन्हे दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अचे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
अपने प्यारे होंठों पे हमेशा मुस्कान रखना.
गुड इवनिंग तो माय फ्रेंड.. Good Evening

good evening images in hindi

ज़िन्दगी में 2 चीज़ें ख़ास है,
एक वक़्त और दूसरा प्यार,
वक़्त किसी का होता नहीं और
प्यार हर किसी से नहीं होता. Good Evening
लबों पर मुस्कान,
चेहरे पे ख़ुशी,
दुःख का कहीं भी नाम न हो,
हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियां,
जिसके ढलने की कभी भी कोई शाम न हो. Good Evening
ये शाम…मस्तानी..माध..होश किये जाये,
मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओरे लिए जाये।
Good Evening

good evening quotes with images in hindi

दिल पे अपने खुशियों की आदत रखना,
ज़िन्दगी में जीतने की चाहत रखना,
और क्या देंगे हमे कोई तोहफा बस,
आप अपने होंठों पे यही मुस्कराहट रखना।
Good Evening
दीप तो आंधी में भी जला करते हैं,
तो काँटों में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसा जब मिला करते हैं।
Good Evening
ज़िन्दगी में हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम,
कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
Good Evening
एक शाम मैं आपके घर आऊंगा,
दरवाज़ा बंद कर दूंगा,
लाइट बुझा दूंगा,
और तुम्हारे कान में जाकर,
ज़ोर से कहूंगा।
Good Evening

good evening images in hindi download

काश ये शाम आपकी प्यारी हो जाये,
हर चेहरे से आपका चेहरा शाइनिंग हो जाये,
मैं आपको प्यार इतना दे सकू कि,
अब हर शाम आप की हमारी हो जाये।
Good Evening