friend sad shayari , shayari for best friend best dosti shayari , friendship shayari , dosti shayari , shayari on friends , shayari for friends , friends shayari , shayari on friendship , friendship love, shayari , shayari for best friend in hindi , dosti shayari hindi , फ्रेंडशिप शायरी , for friend , shayari invhindi for friends , dosti shayari love , ki shayari , friendship shayari in hindi , ki shayari , shayari , for friends in hindi , friend shayari , शायरी हिंदी , on dosti , shayari in hindi , shayari dosti , friendship shayari , शायरी , friendship shayari , shayri in hindi , for bestie , sad shayari , ki, vaur dosti shayari , in hindi , friend ke liye shayari , ki shayari , friendship in hindi shayari , new, friend shayari , dosti friendship , new dosti shayari , shayari for dost , दोस्ती की शायरी , dosti sad, shayari in hindi ,
फ्रेंडशिप शायरी

ख्वाहिशो का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है
बेहतर है हम जरूरतो की गली में मुड़ जाये
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों
में तो तब आता है जब वक़्त बदल जाये पर यार ना बदले
हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिन
दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खश है तू मेरी ज़िन्दगी में
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा के लाये थे
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया
एक ताबीज़.. हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं
सियाह रात में जलते है जुगनू की तरह
दिलों के ज़ख्म भी दोस्तों कमाल होते है
जिसकी शाम अच्छी उसकी रात अच्छी
जिसके दोस्त अच्छे उसकी ज़िंदगी अच्छी
बच के रहना ऐसे लोगों से ऐ मेरे दोस्त
जिसके दिल में भी एक दिमाग रहता है
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि.शादी हो गयी
पिने से कर चुका था तौबा दोस्तों
बादलों का रंग देख नीयत बदल गयी
दोस्ती की शायरी

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो
प्यार बेपनाह, और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं
i
तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी का ये आलम है दोस्तों
सुबह के गम शाम को पुराने लगते है
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो मेरे साथ है
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
good friend shayari

हम वक़्त गुजरने के लिए दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों को साथ रहने के लिए वक़्त रखते है
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
Top Shayari Posts
best friend par shayari

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
चंद लम्हों की जिंदगानी है,
नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते।
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।