friendship shayari
गीत की जरुरत महफ़िल को होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल को होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्यूंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है!
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह, किसी और को मत देना!
गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
खुसी की लहर मिले हर क़दम पर आपको,
देता है ये दिल दुआ बार-बार आपको!
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ!
दोस्ती हैं तो साँसे हैं, दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ, तो आप एक ज़िंदा लाश हैं!
दोस्ती शायरी
Dosti Shayari
बेस्ट फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी
दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
“समर्थ” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई टोल नहीं होता,
लोग तो मिल जातें हैं हर मोड़ पर ,
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता!
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती!
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
Friendship Shayari
मिल जाती है कितनो को खुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम ताकि,
न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम !
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में,
गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है!
दोस्ती शायरी इन हिंदी
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना!
दोस्ती उसे कहते हैं जो सुख दुःख की पहचान बन जाती है,
दोस्ती में एक दूसरे की बात को दिल पर कभी न लेना,
क्योंकि ये दोस्ती ज़रा सी नादान बन जाती है!
Friendship Shayari
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे !
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!
दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो,
दो अंजानो को जोड़ देता है,
ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे,
पर साथ सिर्फ दोस्त देता है !
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे!
दोस्ती शायरी इन हिंदी
Shayari On Friendship
खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफ़ान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ आएंगे.
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,
लकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता,
Shayari On Dosti
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्त नहीं रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं।
दोस्ती शायरी दो लाइन
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।
छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।
Shayari On Dosti
ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद,
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
दोस्ती शायरी हिन्दी मे
Shayari For Friends
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
दोस्तों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
तुम साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर,
दोस्ती अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राह में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर।
Shayari For Friends
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
यह सफ़र दोस्ती का कभी खत्म न होगा,
दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,
दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।
दोस्तों के लिए शायरी
हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में एक नाम हमारा हो।
Shayari Dosti
गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
दोस्तों की शायरी
Shayari Dosti
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।
Shayari On Friends
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भूल के जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफा न करे।
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमें दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।
शायरी दोस्ती की याद
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
Shayari On Friends
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है।
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है।
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।
ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
बेस्ट दोस्ती शायरी
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
Friendship Shayari In Hindi
दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है,
हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है,
फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने,
हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन चिपकाई है।
मिल जाती है कितनो को खुशी
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.
खुशी आपके लिए गम हमारे लिए,
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए,
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए,
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है।
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी,
शायरी हिन्दी दोस्ती
Friend Shayari
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
मेरी दोस्ती का हिसाब जो लगाओगे
तो मेरी दोस्ती को बेहिसाब पाओगे,
पानी के बुलबुलों की तरह है हमारी दोस्ती,
अगर जरा सी ठेस पहुँची तो ढूंढ़ते रह जाओगे।
हिन्दी शायरी दोस्ती
Shayari For Friend
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ।
वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।
Friends Shayari
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दुख दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
हिंदी दोस्ती शायरी
कहीं अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो…दोस्त…
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे
Shayari For Friend
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !!
शायरी फॉर फ्रेंड्स
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
Friends Shayari
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही, दोस्ती के लिये दुश्मन को तोड़ने वाले हम है
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
शायरी फॉर फ्रेंड्स
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
Shayari For Best Friend
जिन्दगी आप बिन उलफत सी लगती है.. एक पल की जुदाई मुदत सी लगती है.. पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है.. हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है
कुछ रिश्ते रब बनाता है कुछ रिश्ते लोग बनाते है पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है
ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है. दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है. नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है, दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है, रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना, क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे, करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे। अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे
शायरी दोस्ती
Best Friend Shayari
दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं, सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है, हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है, और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है,
नफरत को हम प्यार देते है, प्यार पे खुशियाँ वार देते है, बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी, मिट जाते हैं कितनो के गम, मैसेज इसलिये भेजते है हम, ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं…. पर जीतने भी है परमाणु बम हैं
शायरी हिंदी में dosti
Best Friend Shayari
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप, आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे, क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप
दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई कभी कम नही हो सकती, दिल तो Lovers तोड़ते हैं, हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ़ दिल जोड़ते हैं
प्यार के मामले मे हम थोड़े कच्चे हैं, मगर दोस्ती के मामले मे हम बहुत सच्चे हैं. हमारी सच्चाई बस इसी बात पर क़ायम है, की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
ऐसा नही की आप हमें याद नही आते.. माना की सब रिश्ते निभाऐ नही जाते मगर जो दोस्त दिल मे बस जाते है. वो कभी भुलाऐ नही जाते..
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार अचानक वो मेरे करीब आ गई
शायरी दोस्ती
Shayari For Best Friend
फर्क तो अपने-अपने सोच में है…. वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता .. हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता. मैरी तकादीर हौगी कुछ खास. वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
Dosti Shayari In Hindi
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू, आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू, खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझेकि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम, दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम, आप जैसे दोस्तों के ही सहारे.. आज भी हँस कर जीना जानते है हम
दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला.. कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं.. हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं
Top Shayari Posts
बेस्ट फ्रेंड शायरी
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही. अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो. इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही.. दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही.. हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं… पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
Hindi Shayari Dosti
लड़कियों से क्या दोस्ती करना, जो पल भर में छोड़ जाती है, दोस्ती करनी है तो #लड़को से करो, जो मरने के बाद भी कंधे पे ले जाते है
समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो ….. तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो हमारे लिए वो दिन ही क्या…. जिस मे आप की याद ना हो
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, , दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है.. जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी है… मिलकर लोग खुश होते हैं तो क्या हुआ.. बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
फ्रेंडशिप शायरी
Dosti Shayari
दूर की दोस्ती भी क्या कमाल की होती है
मिलन कहाँ होता है बस ऑनलाइन बात होती है
ख़ुद में ख़ुद का वजूद ढूंढता हूँ
में भीड़ में भी खुद को तन्हा समझता हूँ ,
एक तेरी कमी कुछ ऐसी है ज़िन्दगी में
में सब कुछ पाकर भी खुद को बदनसीब समझता हूँ
नाप लेता है मेरा दर्जी
तो पूछा करता है मुझसे
दोस्त ज्यादा हो तो आस्तीनों में
गुंजाइश रख दू
पनाह दोस्त की किस्मत वालों को मिल पाती है दिलो में
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता किसी दिल में
मत रख इन बूंदों से दोस्ती तू
तू हवा है और ये हवा थमने पर, हवा पकडती है
Shayari In Hindi For Friends
कभी किसी को इतना भी इग्नोर मत किया करो कि
बाद में पूरी जिन्दगी उसी के इंतजार में गुजारनी पड़े
इतवार को रखा ताकि मिल सको
तोड़े फिर कुछ रिवाज हम ने यहाँ भी
तेरी कमियों की दुकान को खरीद कर खाली कर देगे
नकली माल भरे इस जमाने में हम सच्चाई कमा लेंगे
फ्रेंडशिप शायरी
कहाँ दुढ़े अब हम तुम्हे न तेरा चेहरा न नाम याद है हमे
याद है तो वो पहली दोस्ती जो हमने की थी तेरे साथ
अब बस फरियादे कर रहे है खुदा से मेरे
एक बार मिलवां दे हमें तेरे से
बस मेरी इतनी सी है हस्ती…….
कुछ कमीनों से है मेरी दोस्ती….
नाराज होते हैं गुस्सा भी होते हैं,
फिर मिलकर हम करते हैं मस्ती…
जब भी हम कहीं मिलते हैं तो,
वहां #इश्क़ की महफिल है सजती…
दोस्त एक खूबसूरत पतवार है,
और जिंदगी है इसकी एक कश्ती..
मुझे #दौलत की जरूरत नहीं है,
साथ दोस्त हैं तो मैं हूं लखपति…
जब भी कोई आफत आती है,
मेरी आंखें इन्हीं को है ही ढूंढती…
बस मेरी इतनी सी है हस्ती,
कुछ कमीनों से है मेरी #दोस्ती…….
Dosti Shayari Hindi
जो बिना बोले ही दिल की बात समझ जाये
ए खुदा ऐसा दोस्त हर कोई पाये
हवा उड़ा ले गई मेरी शायरी की किताब
आसमां पढ़ के रो रहा है, आज बेहिसाब देखो
बेशर्त दोस्ती
सच्ची दोस्ती तो बिना किसी
स्वार्थ और शर्त के होती है
और जो शर्तों पर हो
वो दोस्ती नहीं सौदा होता है
फ्रेंडशिप स्टेटस
जिससे कभी दूर भागते थे जेठ की दोपहरी में
आज कमबख्त ये उस संग यारियां निभा रहे है
कुछ ख़ास नहीं तेरे मेरे बीच
मगर फिर भी एक अपनापन का एहसास है
जितनी राहों की दूरियां है
उससे कई ज्यादा मेरी तेरी इस दोस्ती पर विश्वास है
सुना है खुदा के दरबार से, कुछ फ़रिश्ते फरार हो गये,
कुछ तो वापस चले गये, और कुछ हमारे यार हो गये!
तेरी दोस्ती ने हमें जीना सिखाया है, क्या मांगे खुदा से हम,
वो तो खुद आज मेरे दर पर, तेरी दोस्ती मांगने आया है!
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया ,
कर्ज़दार हूँ में खुदा का,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलवा दिया!
खुशियों पर फिजाओं का पहरा है,
ना जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा,
तेरी आँखों से छलकते दर्द की कसम,
ये दोस्ती का रिश्ता प्यार से गहरा है!
दोस्ती जीवन आधार है,
दोस्तों के बिना जीना बेकार है,
मिल जाये तो जन्नत है जहां सारा,
ना मिले तो ये सुना संसार है!
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है!
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे!
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त,
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती!
ये हमारी किस्मत है की, आप हमें दोस्त कहते हैं
दूर होकर भी याद करते हैं, वक़्त आने पर हम भी दिखा देंगे,
दोस्ती का हक हम कैसे अदा करते हैं!
रिश्तो के नाम भी अजीब है वो सिर्फ,
दोस्त है पर घरवालों से ज्यादा करीब है!
तुझको सोचा तो बहुत बार पर लिखा कम मैंने कि,
तेरी तारीफ को ए दोस्त काबिल मेरे अल्फाज कहां हैं !
दुनिया में दोस्ती तो सभी करते हैं,
कोई आजमाता है तो कोई निभाता है!
इश्क अधूरा है दोस्ती के बिना,
दोस्त जिसके पास है वह इंसान,
अमीर है दौलत के बिना!
ऐसा खतरनाक बवाल है इंसान चाहें वो,
जैसा भी हो पर दोस्त कमाल है !
फ्रेंड शायरी
Shayari On Dosti In Hindi
दोस्ती बड़ी नहीं होती बड़े होते हैं उसे निभाने वाले!
दोस्त हजार ना हो बेशक लेकिन एक दोस्त,
आपका ऐसा हो जो बिना कहे ही खामोशी को सुन ले!
जिंदगी में दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो दिल से उदासी चेहरे से टेंशन,
जिंदगी से दर्द और बस चले तो,
हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा लेता है!
कभी लड़ाई कभी मस्ती कभी रोना कभी हंसी,
छोटा पल छोटी सी खुशी और ढेर सारी मस्ती,
बस इसी का नाम तो है सच्ची दोस्ती !
Shayari In Hindi For Friends
नाज है मुझे अपने दोस्तों पर
उर वाकई चमकते सितारे है
जिन्दगी खुशनुमा इन्ही से है मेरी
सब के सब जान से प्यारे है
आजकल की दोस्ती बीएस इतनी सी रह जाती है
पहले ढेर सारी बातें फिर इन्तजार में बह जाती हैं.
दोस्ती के दौर में किये हिसाब जिस किसी ने
बाद में पाये नाम उनके किसी हाशिये पे
बीत गये कितने दिन उन यारों के बगैर
जिनके साथ कभी जमाने हुआ करते थे
फ्रेंड्स शायरी
Friends Shayari In Hindi
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए
ये दोस्ती हमें उम्र भर के लिए चाहिए
ना मिले हम कभी
ना मिलने की उम्मीद है कहीं
फिर भी ना जाने कब और कहाँ से
शुरू हुई है ये दोस्ती हमारी
दोस्ती से बड़ा नहीं कोई रिश्ता होता जो मिल
जाए कही कोई सच्चा दोस्त तो उसकी कदर
करना क्योंकि सच्चा दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं
सही मायनों में भगवान का भेजा फरिश्ता होता है
मैं सिर्फ दोस्ती से खुश था
उसने लगे लगा कर बात बिगाड़ दी
पराये को देखने में कोई अपना छूट जाता है
इश्क से नजर मिलते ही दोस्त रूठ जाता है
चलता तो हूँ बहुत सम्भल कर हर बार फिर भी
दिल कांच का जो है मेरा अक्सर टूट जाता है
Shayari For Friends In Hindi
दोस्त ही तो फरिश्ते है
बाकि सब तो रिश्ते है
मुझसे दोस्ती के दो ही उपाय
कविता की किताब या एक कप चाय
जो हमसे बोलना नहीं चाहते
तब भी हमारी पूरी खबर रखते है
फ्रेंड्स शायरी
मैं यादो का किस्सा खोलू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
मैं गुजरे पलों को सोचू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादो की पुस्तक है
कभी किसी की याद खूब तड़पाती है
तो कभी यादों के सहारे
ये जिन्दगी यूँ ही कट जाती है
मैं देर रात तक जागू तो
कुछ दोस्त बहुत याद आते है
वो भीगते बरसात में
वो चहकते गलियारों में
कुछ दोस्त मिल जाते है
फिर जाने कहाँ खो जाते है
हम तन्हा हो जाते है
कभी कभी यूँ ही
जब हम मुस्काते है
वही दोस्त याद आते है
बहुत याद आते है
Dost Shayari
ऐ दोस्त एक रिश्ता दोस्ती का ही है
जो हमने मिलकर बनाए है
वर्ना सभी रिश्ते तो बने बनाए हैं.
जो कलम उठाई दुनिया को भा गये
जो आप मुस्करा दिए मेहताब खो गये
वो लोग थे ए दोस्त चेहरे याद कर गये
एक हम है जो अल्फाज याद कर गये
दोस्ती कुछ ऐसी हंसी हुआ करती थी
दिन रात खेलते हुए रंगीन हुआ करती थी
कभी दोस्ती रुलाती थी तो कभी हसाती थी
इतनी अनमोल थी कि कभी गिले शिकवे नहीं करती थी
होठों पे मुस्कान दोस्ती का नाम लिए मिलते है
ये लोग इश्क की आड़ में, मेरी मौत का सामान लिए फिरते है.
जिन्दगी में दोस्ती हो या दुश्मनी
हमने दोनों सिद्दत से निभाया है
यूँ तो मुश्किलें कई आए रस्ते में
लेकिन हमने उन्हें भी हराया है
शुक्रगुजार हूँ मैं उस खुदा का
जिसने हमें उनसे मिलाया है
जिन्दगी बदल सी गई है हमारी
जब से हमने उन कमीनो को
अपने जीवन में पाया है
फ्रेंड शायरी
Shayari On Friendship In Hindi
जिन्दगी के हर अच्छे बुरे पल में जो साथ निभाएं
वो है दोस्त
चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए जो पागल बन जाए
वो है दोस्त
दुःख में भी सुख का एहसास कराएं
वो है दोस्त
जो हस्ते हस्ते कहो जान दे जाए
वो है दोस्त
हमने एक दुसरे को गले गलाया
और अलविदा कहकर अपने रास्ते निकल गये
साथ चलती पटरियां ज्यादा करीब आ जाए
वो अक्सर रास्ते बदल लिया करती हैं.
किसी का पेट निकल आया है
किसी के बाल पकने लगे है
सब पर भारी जिम्मेदारी है
सबको छोटी मोटी कोई बिमारी है
दिनभर जो भागते दौड़ते थे
वो अब चलते चलते रुकने लगे है
पर ये हकीकत है सब थकने लगे है
किसी को लोन की फ़िक्र है
कहीं हेल्थ टेस्ट का जिक्र है
फुर्सत की सब को कमी है
आँखों में अजीब सी नमी है
कल जो प्यार के खत लिखते थे
आज बीमे के फॉर्म भरने लगे है
पर ये हकीकत है सब दोस्त थकने लगे है.
दोस्त ऐसे बनो कि
तकलीफ में साथ खड़े रहे
तस्वीर में तो
हर कोई खड़ा रहता है
कुछ नये दोस्त बने है मेरे
लेकिन
यार तो सिर्फ पुराने वाले ही है
दोस्ती शायरी हिंदी
Friends Shayari In Hindi
जमाने की बात कर
न फसाने की बात कर
मैं #दोस्ती हूँ इसको
बढ़ाने की बात कर ।।
ये चार रोज़ा ज़िंदगी है
न यूं ही तबाह कर ।
इस #ज़िंदगी तू बस
निभाने की बात कर
मुझे अपने आप मैं उनकी पूरी दुनिया मानते हैं
कुछ दोस्त है मेरे जो मुझे मुझसे ज्यादा चाहते है
अपनी सब से #दोस्ती नहीं किसी से बैर ।
कल फ़िर #सुब्ह मिलेंगे और करेंगे बात ,
हम सब यहाँ पर अपने हैं नहीं कोई ग़ैर ।।
महक दोस्ती की
इश्क से
कम नहीं होती
न जाने क्यूँ ये दुनियां
इश्क से
लबरेज है
जलती है आग सीने में मत हवा करो ।
तुमने जो किया था वो वादा वफ़ा करो।।
नाराज़गी से होगा कुछ भी नहीं हासिल।
ख़ुद को और इस तरह मत ख़फ़ा करो ।।
बात तो फ़िर भी हो जायेगी कल-वल ।
तक़लीफ़ अगर है तो पहले दवा करो ।
दोस्ती सायरी
Shayari For Friends In Hindi
बिगड़ी हुई जिन्दगी की उम्मीद है दोस्ती
हारकर भी हार ना माने ये जिद्द है दोस्ती
सुलझी जिन्दगी को क्यूँ उलझाएँ
बिना मतलब क्यों नया दोस्त बनाएं
कुछ लोगों को भूल जाना ही अच्छा होता है
चाहे वह कभी हमारा दोस्त रहा हो या प्यार
उसको जितना याद करते है उतना ही दर्द मिलता है
जमाने में हम कितने ही रिश्ते बना लें मगर
अर्थी पे सबसे पहला हक दोस्तों का होता है
कुछ यारों ने वक्त की कीमत बताई है
परिवर्तन जरूरी है ये बात समझाई है
फुर्सत में नहीं होती कभी मैं
शिकायते थी सबको ये
फिर भी वक्त आने पर मैंने
दोस्ती जरुर निभाई है
बदलाव अच्छा है चलो मान लिया
पर रिश्ते भूल जाने में कौनसी भलाई है
दोस्ती हिंदी शायरी
Shayari On Friendship In Hindi
परखकर करते है दोस्तों जो दोस्ती
दोस्ती की दोस्तों उन्हें परख नहीं होती
वो वजह पूछता रह गया
और हम वजह छुपाते रह गये
यहीं अंत था उस कहानी का
जिसके सपने देखने वो सोता रहा
और हम उन सपनों से
बचने के लिए खुद को जगाते रहे
मैं दोस्ती का जश्न मना रहा था
वो जाम में दुश्मनी मिला रहा था
यूँ ही एक छोटी सी बात पे
ताल्लुक पुराने बिगड़ गये
मुद्दा ये था कि सही क्या है
और वो सही कौन है पर उलझ गये
तुम दोस्ती करने से घबराती रही, कही प्यार न हो जाए
मैं प्यार करने से घबराता रहा, कहीं दोस्ती न टूट जाए
Friend Shayari In Hindi
दोस्ती का रिश्ता रिश्तेदारी से अच्छा होता है
क्योंकि रिश्तेदारों से रिश्ता खून का होता है
और दोस्तों से रिश्ता दिल का होता है और
दिल वह है जो सारे जिस्म को खून पहुचाता है
कंधे पर सिर रखने दोगे या
मेरी अर्थी को कांधा लगाने आओगे
आज जी भर बाते करोगे मुझसे या
जी भर जाने पर छोड़ जाओगे
दोस्ती की है तो साथ दोगे या
बीच राह में हाथ छोड़ जाओगे
इन अंधेरो में ही रहोगे साथ मेरे या
डर कर मुश्किलों से भाग जाओगे
बात बात पर लड़ोगे मुझसे या
मेरे रूठने पर मान भी जाओगे
जिन्दगी दो दिन की है
दो दिनों में हजार पल खुशियों के लाओगे या
बात बात पर मेरी आँखे नम कर जाओगे
दोस्तो
गैरों से गर तुम झगड़ने लगे हो
तो दोस्तों के साथ को डरने लगे हो
प्यार का तो पता नहीं
पर एक दोस्त जरुर है मेरे पास
जो हर मुश्किल वक्त में
मेरे साथ रहता है.
तुमने कुछ कहा नहीं, पर फिर भी मैंने सुना
तुम्हारी खामोशी भी मुझे सुनाई देती है
तुम चुप रहकर भी बहुत कुछ बोल जाते हो
और मैं वो सब कुछ सुन लेती हूँ
जो तुम अधुरा छोड़ जाते हो
Friendship Shayari
अब बिना मतलब के दोस्तों का
मिलना भी नसीब नहीं होता
वो भूल जाते है हमें जब
हमसे कोई काम नहीं होता
मुझे दर्द होगा तो सबसे पहले तू दौड़ के आएगा
जताएगा नहीं औरों की तरह चुपचाप मरहम लगाएगा
माना कि जिन्दगी में रिश्ते है और भी
पर उन सब पे भारी है ये तेरी मेरी दोस्ती
सब कुछ मिलेगा इस दुनियां में
लेकिन
पुराने दोस्त और उनके साथ
बिताए अनमोल पल
लौट के नहीं मिलने वाले
अरसे बाद मिला जब उन दोस्तों से में
लगा कुछ पा लिया मैंने, जिसे खो दिया था
जो मेरा साथ न निभा सके दोस्ती तलक
उनसे वफा की उम्मीद न करना
कि वो तुम्हारा इश्क मुकम्मल होने तक साथ देगे
फ्रेंडशिप
Friendship Shayari
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्योंकि
मेरी दोस्ती का नुकसान सह नहीं पाओगे
तेरे लौट आने का अब गम सताता नही
मान लिया हमने जो चला जाता है वो वापस आता नही
आते है तो बीएस वापस लोग लौटकर
गुजरा हुआ वक्त लौटकर कभी आता नहीं
उसने बदला खुद को कुछ इस तरह की रास्ते
आज भी उसके लौट आने का इन्तजार करते है
तुम जिन्दगी भर साथ रहोगे ये भरोसा है
तेरी दोस्ती तो खुदा का अनमोल तोफहा हैं.
नई नई दोस्ती लुभाए बहुत
मजा तो पुराने में हैं
लोग कहते हैं दूर रहो
दोस्तों से अपने
वो क्या जाने जीना किसे कहते है
Friend Shayari In Hindi
आजकल बहुत उड़ रही थी उसकी सोहबत में रहकर
हुआ यूँ वो खुद ही उड़ गया मेरी आदते बिगाड़ कर
कुछ दोस्तों के जिदगी में होने से खुशियाँ होती है
कुछ दोस्त जिन्दगी की सारी खुशियाँ होते है.
सूरतें तो उनकी भी नजर नहीं आती आजकल
जिन्हें देख कर कभी चैन आता था
फ्रेंडशिप
इस दोस्ती को दोस्ती ही रहने दो न
ऐसा क्या गुनाह किया है मैंने
जो प्यार करना सिखा रहे हो
दोस्त की बातें मरहम न बन जाए
अब तक मिला कोई ऐसा जख्म नहीं
दोस्ती का दिन भले ही खत्म हो जाए
दोस्ती होती कभी खत्म नहीं
Shayari On Best Friend
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
इश्क से दुनिया खत्म नहीं होती
अगर साथ हो जिन्दगी में दोस्तों का तो जिन्दगी
किसी जन्नत से कम नहीं होती
दोस्ती की तलाश में निकली थी
पर पता नहीं था लोग खंजर लिए बैठे है.
दिल से दोस्ती उसने कभी निभाई थी क्या
तन्हाइयों में उसे भी मेरी याद आई थी क्या
मैं तो सच में दोस्त मानती थी उसे
उसने मेरी दोस्ती में भी शर्त लगाई थी क्या
दोस्ती के बड़े दावे किया करता था
खैर छोडो अब तो छोडकर चला गया
फ्रेंडशिप
गालियाँ देना सीखा था उससे, अब तो वो चला गया छोड़कर
तो उसे ही गालियाँ दे देती हूँ, उसी की याद में
Shayari On Best Friend
दोस्त कितना भी गंदा हो
उसे कभी मत छोड़ना यार
क्योंकि पानी कितना भी गंदा हो
आग बुझाने तो काम आता है
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज है
तुझमें तो जान बसती है मेरी
वक्त चलता रहा
जिन्दगी सिमटती गई
दोस्त बढ़ते गये
दोस्ती घटती गई
दोस्त थे फिर मोहब्बत हो
गई मोहब्बत का तो पता
नहीं फिर दोस्ती भी खत्म
हो गई
Dosti Par Shayari
दोस्त दवा से भी ज्यादा
अच्छे होते है क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई
एक्सपायरी डेट नहीं होती
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमकों
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते है.
चिराग रोशन थे जो यारो के अब ढलने लगे है
वादे मेरी खुद्दारी के अब खलने लगे हैं
चंद लकीरों तरक्की की मेरे माथे पे क्या पड़ी
जो कल तक साथ थे मेरे, अब जलने लगे है.
फ्रेंडशिप
दोस्तों की बात ही निराली है
सुरूर इक दफा उतरने लगता है
पर दोस्ती का फितूर बढ़ता चला जाता है
जरा सी बात पर
सदियों के याराने गये
चलो इसी बहाने
कुछ अजीज पहचाने तो गये
Hindi Shayari Dosti Love
दोस्ती में न जाने कितने वादे निभाए हैं
और दोस्तों ने आज ये दिन दिखाए है
दोस्त का दिल ना दुखे हमेशा ये चाहा
खुद ने अकेले में बहुत आंसू बहाएँ हैं
हदें टूट जाए पर दोस्ती न टूट पाए
दिल में बस यही अरमान दबाएँ है
प्यार को जो तूने मतलब का नाम दिया
हमने बीएस तेरे साथ के सपने सजाएं है
गमों में भी मुस्कराहट बिखेरी मेघा
याद नहीं हमनें कभी दोस्त रुलाएं है
Best Friendship Shayari
पता नहीं हम क्यों बड़े हो गये
वो बालपन ही अच्छा था
जहाँ से किसी से बैर से नहीं
सबसे यारी वो लाइफ अच्छी थी
” दिलों मे इतजार की लकीर छोड़ जाएगे॥
आँखो मे यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूढ़ते फिरोगे हमे एक दिन ……..
जिन्दगी मे एक दोस्त की कमी छोड़ जायेगे.”
फ्रेंडशिप
"दोस्त रूठ गए तो कोई ख़ुशी न होगी
आपके बिना चिरागो में रोशनी न होगी
क्या कहू कैसी गुजरेगी दिल पर ऐ यार
प्राण तो रहेगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी। "
अपना समझ कर हर किसी पर बेवजह हक ना जताया करो
किसी का भला करने की चाह में खुद को बुरा ना बनाया करो
बचपन साथ रखियेगा
जिन्दगी की शाम में
उम्र महसूस न होगी
Dosti Ki Shayari
मुस्कान का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तों का मोल नही होता
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता
नन्हे से दिल में दर्द बहुत है
जीवन में मिले जख्म बहुत है
ये दुनिया कब की मार देती
कमीने दोस्तों की दुआ में दम बहुत है.
गम बहुत था दिल में पर जाहिर किया नही
आँखों में आंसू थे मगर किसी को दिखाया नही
इतना ही फर्क है मुहब्बत और यारी में
प्यार ने कभी हंसाया नहीं
और दोस्त ने कभी रूलाया नही
फ्रेंडशिप
हे भाग्य विधाता एक एहसान करदे
मेरे यार की तकदीर में खुशियाँ लिख दे
कभी गम का छाया न हो उसपे
भले ही उसकी खातिर मेरी जान लिख दे
यारी दिमाग से नहीं दिल से निभाओ
भले ही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो
मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो.
Best Friendship Shayari
लाइफ बीत जाए मगर यारी कम न हो
दिलों में रखना भले ही हम पास न हो
आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ताना सफर
दुआ करे रब से हमारी दोस्ती का रिश्ता खत्म न हो
आसमान में तारों के संग चंदा जगमगाता है
थोड़ी ही मुश्किल आते ही इंसान डगमगाता है
कठिनाइयों से मत घबराना मेरे दोस्त क्योंकि
काँटों के बीच भी गुलाब सदैव मुस्कराता हैं.
यारी नहीं तुम ही जीवन की आस हो
रिश्तो में नहीं एतबार का मीनिंग हो तुम
हर नयें उगते दिन की शुरुवात तुम हो
फ्रेंडशिप
जो हरेक पल में चले उसे ज़िन्दगी कहतें हैं
जो हरेक पल में जलें उसे रोशनी कहते है,
जो हरेक पल में खिले उसे मुहब्बत कहते है,
और जो जीवन भर साथ न छोड़े उसे दोस्त कहते है
ये लम्बे यू ही बीत जायेगे,
हम दोस्त एक दिन बिछुड़ जायेगे,
आप रूठ जाना होना मेरी गलतियों से,
एक दिन ये दिन बहुत याद आयेगे।
Best Dosti Shayari
हम आपसे सच्ची दोस्ती रखते है,
मन करे तो कभी आजमा के देख लेना,
हम तो है 22 कैरेट खरा सोना,
चाहों तो कभी भट्टी में जला के देखना
वायदा करते है दोस्ती का निभायेगे
फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें
याद आए कभी तो दिल से पुकारना
जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे.
जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना
फ्रेंडशिप
कोई यार कभी पूराना नही होता
चंद दिन बात न हो तो बेगाना ना होता
दोस्ती में दूरिया तो आती ही है
मगर इसका मतलब दोस्त को भुलाना नहीं होता
यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती
तो पहले ग्राहक हम होंगे
तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी
पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे.
Best Shayari On Friendship
सच्चा यार आपकों कभी गिरते हुए नही देखेगा
चाहे वों किन्ही के कदमों में या फिर किन्ही कि नजरों में.
मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दर
ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते
[ बेस्ट दोस्ती स्टेटस इन हिंदी ]
मांगी थी दुआ रब से
यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले
अगले जन्म में तुमसा ही यार मिले
या फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले.
तुम्हारी यारी की एक निगाह चाहिए
जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए
सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त
ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए
फ्रेंडशिप
Best Friend Shayari In Hindi
गुजर जाता हैं वक्त कुछ यादे बनकर
महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर
मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है
कभी होठों की मुस्कान बनकर
तो कभी आँखों के आंसू बनकर
कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,
कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है,
जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,
हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है!!
यारी तो जीवन का एक खुशनुमा लम्हा है,
जिसका रुतबा सब रिश्तों से अल बेला है,
जिन्हें नसीब हो जाए वह गम मे भी खुश है,
और जिन्हें न नसीब तो वो भरे आंगन मे अकेला है!!
शायरी की जरूरत हर महफिल को होती है
हर दिल को अपनों सड़े प्यार की जरूरत होती है
बिना दोस्ती के जीवन अधुरा है क्योंकि
लाइफ में हर पल एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है.
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रकता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ.
Shayari For Best Friend In Hindi
खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना
रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना
अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।
फ्रेंडशिप
दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते हैं ,
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,
मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी,
कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,
होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
आपकी फ्रेडशिप हमारी सुरूर का,
नाज है आप सरीके दोस्त पे हमे,,
यकीन है चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप
वैसी ही रहेगी जैसी आज है…!!
इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए
जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे.