Skip to content
Home » Dosti Quotes in Hindi | Friendship Quotes in Hindi

Dosti Quotes in Hindi | Friendship Quotes in Hindi

Dosti Quotes in Hindi
दोस्ती एक नशा है,
जो एक बार हो जाए,
तो जिंदगी भर रहती है।
जिंदगी के बदलते समय मैं सबके पास दोस्त होते हैं,
पर एक ही दोस्त जिंदगी भर रहे,
तो दुनिया का सबसे बेहतरीन दोस्ती होती है।
सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,
आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,
पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं।
सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते।
दोस्ती दो दिलों के बीच का इंद्रधनुष है,
जो सात रंगों में बहता है
और वह है भावना, प्यार, उदासी,
खुशी, सच्चाई, विश्वास, राज, और सम्मान।
प्यार सिर्फ प्यार करने वालों के लिए नहीं होता,
प्यार तो दोस्ती में भी होता है,
जो कभी कम नहीं होता।
सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है,
पर उसे भूलना और भी मुश्किल।
दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको।
दोस्त तो वो जिंदगी का हिस्सा है,
जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ जिंदगी नहीं।
दोस्ती कभी किया नहीं जाता,
यह वो रिश्ता है जो किसी से कभी भी हो जाता है,
और यह भगवान का सबसे अच्छा उपहार होता है,
क्योंकि भगवान तो हर जगह नहीं होते,
इसलिए दोस्त होते हैं।
दोस्ती वह रिश्ता है,
जो कभी जताया नहीं जाता,
उसे दिल से निभाया जाता है,
चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।
दोस्त किसी दुकान से खरीदा नहीं जा सकता,
यह वह दोस्त हैं जो दिल और विश्वास से जुड़े होते हैं,
कभी इनका विश्वास खोना नहीं।
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं,
लड़ते खूब है, झगड़ते भी खूब है,
पर रहना साथ में ही है।
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,
आखरी सास तक।
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है।
दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए,
दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए,
दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए,
दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमे भी याद करना,
खुद भी याद आते रहना।
मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है,
मैं खुश हूँ या नहीं,
तुम मुस्कुराते रहना।
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,
जो कभी नफरत नही करता,
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता।
कल हो “आज” जैसा,
महल हो “ताज” जैसा,
फूल हो “गुलाब” जैसा,
और ज़िंदगी के हर कदम पर,
दोस्त हो ऑफ़ कोर्स ‘ मेरे’ जैसा।
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया।
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
करनी है खुदा से गुज़ारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले।
कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कमबखत दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए।
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर।
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीन पर’ नहीं होते।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,
मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।
दोस्ती शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है।
बे वजह है,
तभी तो दोस्ती है,
यार वजह होती,
तो व्यापार होता।
चाय मे शक्कर ना हो तो,
पीने मे क्या मजा,
और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,
जीने मे क्या मज़ा।
दोस्त बचपन के अच्छे थे,
कितना भी झगड़ा कर लो रुठते नहीं थे
और बड़े और समझदार हो गए हैं,
तो छोटा सा झगड़ा होने पर भी रुठ जाते हैं।
सच्चे दोस्त की अगर किसी ग़लतफहमी के वजह से दोस्ती टूट जाए,
तो दोनों ही दोस्त टूट जाते है,
क्योंकि उनका रिश्ता दिल से होता है।
मेरी एक ही ख़्वाहिश है,
हम कितने भी दूर हो,
हम बातें करें या ना करें,
सालों बीत जाए,
पर दोस्ती कभी ना टूटे।
दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,
पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,
उनकी जिंदगी ही बदल जाती है।
दोस्ती को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो पल को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो मस्ती को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो बातों को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो हंसी को भी कभी भुलाया नहीं जाता
और वो दोस्तों को भी कभी भुलाया नहीं जाता।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
कि दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है।
सबसे अच्छा दोस्त वही है,
जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और जो आप आज हो उसे स्वीकार करता है।
जरूरी नहीं दोस्ती में रोज बात हो
और रोज साथ हो,
यह वह दोस्ती है जो दोस्त हमेशा दिल में रहते हैं
और दोस्त कभी दिल से नहीं जाते।
कभी-कभी अपने जिगरी दोस्त की बातें सुन लेना चाहिए,
वे आपको खुद से ज्यादा जानते हैं।
अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है,
जो हर किसी को नहीं मिलता
और जिसको मिलता है,
वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है।
प्रिय दोस्त,
मेरे जिंदगी में चाहे कितने भी दोस्त हो,
मैं उनके साथ कितना भी समय बिताऊ
और बात करूँ
लेकिन तुम्हारी जगह कोई और नहीं ले सकता,
तुम मेरे लिए स्पेशल हो
और तुम्हें मैंने अपने दिल में रखा है।
जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके।