dosti shayari hindi, dosti shayari, dosti par shayari, dost par shayari, dosti shayri in hindi, dosti ki shayari, shayari on dosti, दोस्ती की शायरी, dosti par shayari in hindi, hindi shayari dosti, shayari dosti ki, shayari on dosti in hindi, dosti pe shayari, dosti shayri, dosti shayari in hindi, new dosti shayari, dosti ki shayari in hindi, दोस्त के लिए शायरी, shayari for dost, दोस्ती शायरी इन हिंदी, Shama-Parwana Shayari
दोस्ती नहीं पहली आस हो तुम रिस्तो में नहीं विश्वास हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त
छु ना सकू आसमान को तो कोई गम नहीं
बस छु जाओ दोस्तों के दिल को ये भी तो आसमान से कम नई
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे
यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया पर
सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है
मंज़िल पर पहुँच कर लिखूँगा मै इन रास्तों की मुश्किलों का ज़िक्र
अभी तो बस आगे बढ़ने से फुर्सत नहीं
दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है
Top Shayari Posts
dost shayari
दोस्ती पर शायरी, dost ki shayari, bestie shayari, हमारी दोस्ती शायरी, हिंदी शायरी लिखा हुआ दोस्ती, shayari dosti, दोस्त शायरी हिंदी, बेस्ट दोस्ती शायरी, सायरी दोस्त के लिए love, dosti ki shayari hindi, दोस्तों के लिए शायरी, best dosti shayari in hindi, dosti shayari hindi mai, dost ki shayari, दोस्ती शायरी, दोस्त की शायरी, new shayari dosti, best dosti shayari, shayari of dosti, dosti shayari in hindi, dosti शायरी, दोस्त शायरी, दोस्ती निभाने की शायरी, shayari in dosti, दोस्तों की शायरी, dosti sayeri, दोस्ती की कीमत शायरी, shayari dosti hindi, dost ki shayari hindi, doshti shayri, dost shayari hind,, सायरी दोस्त के लिए, शायरी हिंदी में dosti, dost shyari, sayri dosti ki, dosti ke upar shayari, shayari dosti shayari, दोस्त पर शायरी,
मुस्कुराया करो इसलिए नहीं कि आपके पास मुस्कुराने का कारन है
इसलिए कि किसी को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता आपके आंसुओ से
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है
दर्द से दोस्ती हो गई यारो ज़िन्दगी बेदर्द हो गई यारो
क्या हुआ जो जल गया आशियाँ हमारा दूर तक रोशनी हो गयी यारों
मसला तो सिर्फ एहसासों का है
रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते है
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूं ख़त्म हो गया
वो दोस्ती निभाते रहे और हमें इश्क़ हो गया
कोण कहता है की दोस्ती बराबर वालों में होती है
सुबह के गम शाम को पुराने लगते है
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।
खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।
जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
dosti ki shayari hindi mai
dosti pe shayari in hindi, દોસ્તી શાયરી hindi, दोस्त शायरी, doston par shayari, hindi shayri on dosti, dost hindi shayari, dosti hindi shayari, hindi shayari dosti ki, dosti shayari hindi me, hindi dosti shayari, shayari in hindi dosti, शायरी दोस्ती पर, dost ki shayari in hindi, hindi shayari for dosti, dosti shayari image, www dosti shayari, dost pe shayari, dosti motivational shayari, shayari about dosti, beautiful dosti shayari
ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद,
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।