Skip to content
Home » Top [100+] Dhoka Shayari Whatsapp Status Image | धोखा शायरी

Top [100+] Dhoka Shayari Whatsapp Status Image | धोखा शायरी

Dhoka Shayari

This is the best collection of Dhoka Shayari . You will find all kind of –

dhoka shayari, dhoka status, विश्वास पर धोखा शायरी, dhoka shayari in hindi, dhoka quotes, धोखा शायरी, dhoka image, pyar me dhoka shayari, dhokebaaz dost shayari, अपनों से धोखा शायरी इन, हिंदी, dhokebaaz status, dhoka status in hindi, dhokhebaj shayari, love dhoka,

At A Glance

Dhoka Shayari

लोग सब बहुत अच्छे होते है बशर्ते..
हमारा वक्त अच्छा होना चाहिए।
खुशियों तकदीर मैं होनी चाहिए
तस्वीर मैं तो हर कोई हँसता हैं.
न नाप पाता कोई
चाँद की खूबसूरती को कभी,
उस खुदा ने तुझे बना चाँद को भी
नीचा दिखा दिया एक रोज।
अगर किसी दिन तुम्हे रोना आये तो कॉल
जरूर कर लेना,हँसाने की गारंटी तो नही
लेता पर तेरे साथ रोऊँगा जरूर…
बिखर गया हूँ, और कई सवाल है,
तब भी साथ हो, ये भी तो कमाल है…
जो लोग अंदर से बिखर जाते है…
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते हैं..
कुछ इस तरह सौदा किया वक्त ने मुजसे,
की तजुर्बा दे कर वो मेरी मासुमियत ले गया..
Dhoka Images In Hindi
Dhoka Images In Hindi
Dhoka Images In Hindi

प्यार में धोखा बेवफा, शायरी, dhokebaaz quotes, धोखेबाज दोस्त स्टेटस, dosti me dhoka shayari, धोखेबाज शायरी, छोड़कर, जाने वाली शायरी, धोका शायरी, धोखा देने वाली शायरी, love dhoka shayari, dhoka quotes in english, अपनों ने दिया धोखा शायरी, dhokhebaj status, धोखा शायरी,

ना मुस्कुराने को जी चाहता है;
ना आंसू बहाने को जी चाहता है;
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में;
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।
मैं भेजता रहता हूँ उसे खाली लिफाफे,
वो शख्स कहीं मेरा पता भूल न जाये।
जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है
वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी
साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये !!
प्यार का नाम कियु बदनाम करते हो ,
अगर सभला नहीं जाता तो कियु
अपना दिल किसी करते हो।
हां याद आया उसका आखिर
अलफ़ाज़ यही था अब जी सको तो
जी लेना लेकिन मरजाओ तोह बेहतर है।
चाँद उतरा था हमारे आँगन में,
ये सितारों को गवाँरा ना हुआ…
हम भी सितारों से क्या गिला करें,
जब चाँद ही हमारा ना हुआ……

Pyar Me Dhoka Whatsapp Status

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर
था किस्मत पर नही…
खामोशियाँ करदे बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द ऐसे हैं जो लफ़्ज़ों में उतरे नहीं जाते।
जितनी मोहब्बत मिली सारी बाँट
दी दुनिया वालों को,जब मैंने झोली
फैलाई तो किसी ने दर्द के सिवा
कुछ न दिया….
मज़ा आ जाए गर हो जाए इतना
अबकी बारिश में हमारी आखँ के
आँसू ,तुम्हारी छत पे जा बरसें

Sad Wali Shayari

किसी के साथ कभी ऐसी बहस
मत करो कि बहस तो जीत जाओ
मगर रिश्ता हार जाओ..!

Dhoka Status In Hindi

उम्मीद न कर इस दुनिया में,
किसी से हमदर्दी की,बड़े प्यार
से जख्म देते है, शिद्दत से चाहने
वाले !!

Dhoka Image

कांच के दिल थे जिनके उनके दिल
टूट गए, हमारा दिल था मोम का
पिघलता ही चला गया।
Dhoka Shayari Image

dhokha dene wali shayari, dhokebaaz shayari, प्यार में धोखा देने वाली शायरी, वाली शायरी, दोस्ती, धोखा शायरी, प्यार में धोखा खाई हुई शायरी, apno ka dhoka shayari, dhoke wali shayari, dhoke wali shayari, प्यार में धोखा शायरी, pyar me dhokha, pyar ek dhoka hai shayari, dhoka status, hindi, अपनों से धोखा शायरी, dosti dhoka shayari, pyar mein dhoka shayari, dhokebaaz quotes in, hindi, प्यार में धोखा मिला शायरी,

जो जले थे हमारे लिए, बुझ रहे है
वो सारे दिये,कुछ अंधेरों की थी
साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए.

Dhoka Image Hindi

न कहा करो हर बार की हम छोड़
देंगे तुमको, न हम इतने आम हैं,
न ये तेरे बस की बात है…

Prem Ki Shayari In Hindi

जो दिल को अच्छे लगते है, उन्ही को
अपना कहता हूँ.मुनाफा देखकर रिश्तों,
की सियासत नहीं करता।।

Pyaar Ek Dhoka Hai Aib

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूँ,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा
नही जाता…

Dhokha Pic

कर्मो से ही पहचान होती है इंसानों
की दुनिया में,अच्छे कपड़े तो बेजान
पुतलो को भी पहनाये जाते है दुकानों में..

Pyar Me Kabhi Kabhi Aisa Ho Jata Hai

दिखावा मत कर शहर में शरीफ
होने का, लोग खामोश तो है,
पर ना-समझ नहीं..

Pyar Me Dhoka Status

किसी मज्जिद की तरह थी वो,
मैं मंदिर सा उससे हमेशा दूर।

Dhoka Dhoka

मोहब्बत अब नहीं रही जमाने में,
अब लोग इश़्क नहीं मज़ाक किया
करते हैं।
Pyar Mein Dhoka Shayari Hindi
अपने से धोखा शायरी
जिंदगी के सफर से बस इतना ही
सबक सीखा है सहारा कोई कोई ही
देता है धक्का देने को हर शख्स
तैयार बैठा है ।

Shayari On Dhoka

प्यार में धोखा मिलने पर शायरी
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती
तन्हाईयाँ,कितने हसींन तोहफे दे
जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

Dosti Me Dhoka

एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था ,
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है ।

Pyar Dhoka Shayari

Pyar Dhoka Shayari
Pyar Dhoka Shayari
प्यार में धोखा दिया शायरी
जिन्दगी जख्मो से भरी है,वक़्त को
मरहम बनाना सिख लें, हारना तो है
मोत के सामने,फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सिख लें..

Shayari On Dhokha

सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले,
ऐसी मेरी नीयत है; मौत से पहले तू
भी बता दे ज़िंदगी, तेरी क्या कीमत है।

Dhoka Dena

प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
जो भुला न सके वो दर्द कोई अपना था,
ख़ामोश होकर दिल को समझाया
प्यार बस सपना था।
Dhoka In Hindi
क़त्ल ही करना था तो खंज़र उठा लेते ,
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की ।

Dhoka Hindi Shayari

प्यार में धोखा देने वाली शायरी
कभी हँसाती है कभी रुलाती है,
कभी एक ही मोड़ सौ दफा दोहराती है,
ये ज़िन्दगी है और ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है!.

Dhokha Khana In English

अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है
मैंने,दरअसल खामोशियों को रफ़ू
करवाया है !!
Sed Sairy
विश्वास में धोखा देने वाली शायरी
क्या पता तुम कब भूल जाओ ये
मोहब्बत, जिसे मै जिंदगी और
तुम एक लफ्ज़ कहते हो।

Pyar Me Dhokha Images

जिंदगी में प्यार क्या होता है
वो उस शख्स से पूछो,जिसने
दिल टूटने के बाद भी इंतजार
किया हो !!

Dhokha Shayari

कहते हैँ प्यार की शुरूआत आँखों से होती है,
पर यकीन मानों दोस्तों प्यार की कीमत भी
आँखों को चुकानी पड़ती है.

Dhoka In Love

न जाने किसने चलाया ये तोहफे
देने का रिवाज़, गरीब आदमी
मिलने-जुलने से डरता है साहब।

Love Dhokha

मुश्कुराने पे सुरु हो और रुलाने पे
खत्म हो जाये, ये वही जुल्म है जिसे
लोग महोब्बत कहते है।
Dhoka Shayari 2 Lines
dhoka bewafa status
dhoka bewafa status

dhoka bewafa status, dhoka shayari in english, dhoka shayari, image, matlabi shayari 2 lines, matlabi dhoka shayari, friend dhoka shayari, dosti me dhoka status, in hindi, धोका, dhoka shayari 2 lines, dhokha meaning in hindi

आपके कहने पे मैंने रात लौटा दी,
आप भी मेरे हँसी कुछ ख्वाब लौटा दो।

Pyar Mein Dhoka

इश्क की नासमझी में.
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी
और हम अपना दिल थमा बैठे।.

Top Shayari Posts

Pyar Me Dhokha Wallpaper

वो पूछ बैठे हमसे रहने की कोई
बेहतरीन जगह हमने एक नज़र
देखा उन्हें और कहा अपनी औकात में .

Dhoka Quotes

ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।
Pyar Vyar Sab Dhoka Hai
थोड़ा बचा हूँ, बाकि हिसाब हो चुका है,
बहुत कुछ है, जो मुझमें राख़ हो चुका है।

Pyar Dhoka Image

याद आयेगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा
लिखूंगा तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम
न लूंगा.

Dokha Shayari

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी
किताबों को, जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ
वो किसी को पता नहीं।

Pyar Ek Dhoka Hai Pic

नही रहता कोई शख़्स अधूरा किसी
के भी बिना, वक़्त गुज़र ही जाता है,
कुछ खोकर भी कुछ पाकर भी।
Dhoka In English
कुछ इस तरह फ़कीर नें जिन्दगी की
मिसाल दी,मुठ्ठी में धूल ली और हवा
में उछाल दी।

Love Me Dhoka Image

चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।

Dhokha Shayari Image

नफ़रत करनी है मुझसे,तो मोहब्बत के
इरादे से आना क्योंकि नफरत के इरादे
लेकर आए तो मोहब्बत ही होगी हमसे..

Pyar Pic

कुछ मोहब्बत का नसा था पहले हमको,
दिल जो टुटा तो नसे से मोहब्बत हो गयी..

Dhokha Dena In English

मतलबी दुनिया मे सम्भल के चलना,
यहाँ तो लोग हाथों से दफ़ना कर
भूल जाते हैं, कि कब्र कौन सी थी..
Jo Bhi Pyar Se Mila
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है,
पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की..

Dhokha Status

क्या कहूँ किन हालातों से गुज़रा हूँ,
खुद को बदलने के लिए,
मग़र जब ये हालात बदले,
तो वो वक्त भी गुज़रता चला गया,

Dhoka Quotes In Hindi

कभी कभी इतेफाक से भी मुलाकात हो जाती है
जब किसी की याद दिल से हो कर आती है

Dokha Status

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..

Pyar Me Dhokha

हमे पता हे तुम कही ओर के मुसाफीर हो
हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते मे आया था।

Quotes On Dhoka In Hindi

दिल को टुटते देखा हैं मैने
सारी दुनिया को रोता देखा हैं मैने
जो करता हैं दिल से प्यार किसीको
उसे भी रुठता देखा हैं मैने.
Ladki Dhoka De To Kya Kare
pyar me dhoka shayari hindi
pyar me dhoka shayari hindi

pyar me dhoka shayari hindi, pyar me dhoka shayari hindi, dhokebaaz shayari in hindi, pyar me dhoka, dhokebaaz images,

तुझको भी जब अपनी कसमें…
अपने वादे याद नहीं हम भी तेरे
ख्वाब अपनी आँखों में रख कर भूल गए.

Shayari On Jhoot Log

जिसे तुम कभी पा नही सकते,
उसे तुम कभी खो भी नही सकते,
तो मेरी जान,सोचो तुम मेरे दिलमे
कितने सुरक्षित हो।

Pyar Me Dhoka Shayari In Hindi

उम्मीद क्या होती है पूछो उस इंसान से
जो बैठा है आज भी किसी के इंतजार में..

Pyar Me Dhoka Shayari Wallpaper

अंधेरों में खोकर भी अपनाया हैं तुझे,
कुछ अज़ीब सी मोहब्ब़त हैं मेरी जिसमें
बेशुमार से भी ज्यादा इश्क़ फ़रमाया हैं तुझे..
Dhoka Images
जिस्मानी चाहतों के इस दौर में
तुझसे ऐसी मोहब्बत करनी है, कि
तुझे छूने से पहले,तेरी मांग भरनी है।

Shayari On Me

जलजला तूफ़ान कहुँ
इंसान का गुमान कहुँ
मिट गया वज़ूद जिससे
उसे इन्सान का ज्ञान कहुँ..

Love Dhoka

कीसी का साथ होना भी
कभी कभी साथ नही लगता.
अजीब है ना हाथ मे सब कुछ है
मगर हाथ कुछ नही लगता.

Tu Bhula Jisse

दिल तोड़ने वाले सुन मुझे तुझसे कोई
सिकायत नहीं। शिकायत तो मुझे ऊपर
वाले जिन्होंने दिल बनाया है।

Images Of Pyar

गलती उसके यार की नही जो उसके साथ है
अभी। गलती तो उसकी है जिसने बाबु मुझे
कहा और,थाना किसी और को खिला रही है..
Shayari On Ladki
मुस्कुराहट का सबब बेवजह तो नहीं,
ज़रूर मेरा चेहरा ख्यालों में आया होगा..!!

Shayari Dhoka

उसने कहा करोगे क्या खता एं मोहब्बत
मुझसे हमने कहा गर होती यू मोहब्बत
आजमाइशो से जरूर करते तुमसे..

Love Dhoka Images

सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात
हो गयी, क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी..

Vishwas Shayari Image

ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
दिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
रास्ते में खड़े दो अधूरे सपन
एक घर जाएंगे, तुम मिलो तो सही..
Quotes On Dhoka
यूं तो यकीनन है मौत जिंदगी का
अन्जाम और मरने के है कई रास्ते
मरकर भी जिंदा है वो लोग
जो मर गए मुहब्बत के वास्ते..

Dosti Me Dhoka Shayari

कई किरदार निभाए है
इस छोटी सी जिंदगी में
लेकिन दुःखी होकर भी
खुश दिखाना सबसे मुश्किल था.

Aashiqui Shayari In English

किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं
रोना चाहिये, कि तुम खुद को ही
खुश रखना भूल जाओ !!..

Love Dhoka Photo

एक तरफ़ा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज रहे तो अच्छा है।

Dokha In English

शुक्र है खुदा का,
जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू ,
वरना रात में भीग जाने वाले तकिये
हमारे राज बया कर देते.
Dosti Me Dhoka Images
आज तड़पा है मेरा दिल जो कभी धड़का था
आज फिर याद तेरी मुझको पुरानी आयी
संग जीने का जो वादा था तेरा "लिंकन" से
आज हर बात तेरी मुझको जुबानी आयी..

Dosti Me Dhoka Whatsapp Status

रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,
और उसकी जिंदगी का हर गम,
मेरे हिस्से आ गया..

Dhoka Pic

तेरी दोस्ती ने दिया सकूँ इतना की तेरे
बाद कोई भी अच्छा न लगे तुझे करनी
हो बेवफाई तो इस अदा से करना की
तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे।

Pyar Me Dhoka Shayari Hindi

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

Dhokha Pics

दिल तो हमारा वो आज भी बहला
देते हैं फर्क है तो सिर्फ इतना पहले
हँसा देते थे अब रुला देते हैं।

Pyar Me Dhoka

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम.
Dhokha In Hindi
सुना है वो जाते हुए कह गये,
के अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे
ख्वाबो मे आएँगे,कोई कह दे
उनसे के वो वादा कर ले,हम
जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे.

Kadak Shayari

तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत
दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी
मुलाकात नहीं करते हैं।

Love Me Dhokha

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने
ने ही दिया है।

Pyar Me Dhoka Status In Hindi

सब कुछ मिला बस खुदाई क सिवा
ज़िन्दगी बहुत पसंद आयी रुस्वाई
क सिवा मेरी चाहत एहसास भी
ना होगा उसकी हर अदा पसंद
आयी बेवफाई के सिवा।

Pyar Me Dhoka Shayari

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी
तकदीर बना,कि वो खुद हम से आकर
कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते.
Pyar Me Dhoka Mile To Kya Karna Chahiye
ख़त्म कर दी थी ,जिन्दगी की हर
खुशियाँतुमपर कभी फुरसत
मिले तो ,सोचना की मोहब्बत_
किसनेकीथी

Dosti Me Dhoka Shayari Hindi

हम कितने बेवफा हैं
एक दम उनके दिल से
निकल गए उनमे कितनी वफ़ा थी
आज तक हमारे दिल से नहीं निकले।

Dhoka Shayari In Hindi 140

सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में
फिर रत को उसकी याद की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते हैं।

Dhoka Shayari

ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया।

Dhoka Shayri

उनकी कमी से दिल मेरा उदास है,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने
की आस है,ज़ख़्म नही पर दर्द का
एहसास है,ऐसा लगता है दिल का
एक टुकड़ा आज भी उनके पास है.
Love Dhoka Status
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी कुछ मज़बूरियों मोहब्बत
से भी ज्यादा गहरी है।

Love Dhoka Image

बदनामी के दर से मैं रो भी नहीं पा रहा ,
तेरी याद के साये में मैं सो भी नहीं पा रहा।
सोचा के तुझे भूल कर और किसी को
याद करू,पर लाख कोशिशों के बावजूद
मैं किसी और के ख्यालो में खो भी न
हीं पा रहा।

Dhokha Status In Hindi

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन
गयी और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए।

Pyar Me Shayari

इंसान सब कुछ भूल जाता है
सिवाए उन लम्हों के जब उसे अपनों
की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे।

Pyar Ek Dhoka Hai Photo

वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ
दिनों में ये भरम टूट जायेगा ,
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा
को जब उसका साथ बेवजह उस
से रूठ जायेगा।
Dhoka Shayari In Hindi With Images
तेरी बेवफाई का किस्सा जब-जब
याद आएगा, मेरे तन बदन में एक
आग सी भड़कायेगा, जो तूने किया
कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता
देख लेना एक दिन तू भी बोहत
पछतायेगा।

Dhokha Shayri

मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए।

Dhokha Dena

तेरे लिए लड़ लिए इस दुनिया से ,
लेकिन हम हार गये
अपने इस बदनसीब किस्मत से।

Sad Sha

ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर
नहीं कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में।
Pyar Dhoka Hai
कुछ लोग हमें ऐसे मिले
जो हमें अपना बना गए
और कुछ दोस्त ऐसे मिले
जो हमें पराया का मतलब बता गए।”

Pyar Mein Dhoka Image

ज़िन्दगी में हमें दुख दिल टूटने पर
उतना नहीं होता जितना
विश्वास टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर
विश्वास करके ही अपना दिल उन्हें देते हैं

Dosti Me Dhoka Shayari In Hindi

तू कभी मुझे मिले या न मिले
बस इतनी से दुआ है मेरी
तू जिसे भी मिले
तुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी मिले

Tu Pyar Hai Kisi Aur Ka Shayari

मैं मतलबी नहीं जो तुम्हे धोखा दे दू
बस इतना समझ लेना मैं तुम्हे समझ नहीं पाया

Dokha Pic

कोई दिक्कत नहीं है ignore करो
पर याद रखना टाइम सबका आता है

Love Is Dhoka

कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया
मेरी Life का हर मकसद
हमसे छीन लिया
सनम बेवफा
Pyar Ek Dhoka Hai Aib
पता नहीं कैसे
धोखा खाकर भी, हम जिंदा हैं
पर तुझसे इश्क करके
हम बहुत शर्मिंदा हैं

Pyar Me Dhoka Pic

माना मेरा प्यार एकतरफा था
गुनाह भी मेरा था इसलिए दर्द भी मुझे मिला
पर बस इतना बता दे ए खुदा
जब वो पहले ही किसी और के थे
तो मोहब्बत में बलिदान हम क्यों हुए

Dhoka Status

सच्चा इश्क किया था
तो अब, हम भी बेवफाई के गीत गायेंगे
बेवफाई में तेरा नाम न उठे
इसलिए हम आसू लेकर हर शहर मुकुरायेंगे

Dhoka Dena In English

जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत.
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.
और जब मै सुखी था,
मुझे अपने बिना ही रहने देते
Dhoka Shayari In Hindi
आशिकी की हद तो देखो
धोखा मिलने के बावजूद भी
हम उनपे मरते हैं

Dhokha Images

खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे ,
तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे