Anniversary Wishes In Hindi
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी वो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल,
हैप्पी एनिवर्सरी।
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
कांटों में भी फूल खिला करते हैं,
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,
कांटे ही फूलों की हिफाजत किया करते हैं,
हैप्पी एनिवर्सरी।
थामें एक दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ।
Anniversary Wishes In Hindi
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें यह राहत है,
कि मैं हूं तेरा और तू है मेरी,
काश यूंही रहे हम ये चाहत अब भी है,
हैप्पी एनिवर्सरी।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखें,
और दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर ले जाए।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी तुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होने का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक।
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए,
वो पल भी आया कुछ पल के लिए,
सोचा उस पल को रोक ले,
पर वो पल ना रुका एक पल के लिए,
सालगिरह की शुभकामना।
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते है,
क्योंकि आप जौसे खास लोग,
दुनिया मे बहुत कम होते हैं
शुभ सालगिरह।
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन मे बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप खुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
खास है ये रिश्ता आपका,
लाजबाब है ये साथ आपका,
Anniversary की ढेर सारी शुभकामनाए।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
Anniversary Wishes In Hindi
पहली नजर का प्यार हो आप,
अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप,
दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,
शादी की सालगिरह की मुबारक बात।
हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।
सात फेरों से बंधा ये प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और हम यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
यही दुआ है आप दोनों खुश रहे,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए नए सपने दिखाए। हैप्पी एनिवर्सरी।
आप दोनो हमारे चीज है,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं।
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
बहुत-बहुत मुबारक है ये समा,
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहां,
खुशियां बांटो एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग,
शादी की सालगिरह मुबारक।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करें आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं ही एक होकर आप ये बिताएं,
हम दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वह गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वह सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को भी मिला नहीं,
हैप्पी एनिवर्सरी।
आँखों के लिए बने है पलकें जैसे,
वैसे आप बने है एक दूजे के लिए,
हमारी तरफ से Anniversary की ढेर सारी सुभकामनाएँ।
कभी खुशी कभी गम,
ये प्यार हो ना कभी कम,
खेलते रहो एक दूजे की आंखों में,
महकते रहो एक दूजे के दिल में,
बढ़ते रहो सफलताओ से साथ में,
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में,
हर पल हर लम्हा प्यार यूं ही बढ़ता रहे।
हर मौसम में आप दोनों मिलते रहे,
हर सावन में आप दोनों का प्यार खिलता रहे,
हर जन्म में आप दोनों का प्रेम यूं ही बढ़ता रहे,
सालगिरह मुबारक।
न कोई पल सुबह न कोई पल शाम है,
हर पल हर लम्हा आपके नाम है,
इसे सिर्फ शायरी ना समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम है।
हसीन लोगो के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयां।
शुभ सालगिरह।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियां मनाना है जिंदगी,
सालगिरह की हार्दिक शुभकामना।
ख्वायिश ऐ जिंदगी बस इतनी सी है की,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो,
यार शादी की दूसरी सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो,
आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे।।
कभी कम ना होगी ये चाहते,
पल पल बढ़ेगी मोहब्बते,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
चाहत हो खुशी हो तेरे दामन में वफ़ा हो,
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो,
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाए नजारे,
इसी दिन तेरे कदमों में बिखर जाए सितारे।
Anniversary Wishes In Hindi
फूल से तुम महकते हो,
दिल तुम्हारा आवाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो,
रूह तुम्हारे शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह,
देखो हमको याद है ना,
सालगिरह मुबारक हो।।
दिल की गहराई से दुआ दी आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नजर ना लगे कभी इस प्यार को,
चांद सितारों से लंबा हो यह साथ आपको,
सालगिरह मुबारक हो आपको।।
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे खास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं।
मुझे रखना अपनी ख्यालो में,
ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क,
कोई कहता इबादत है।।
हैप्पी एनीवर्सरी।
दिलो के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा ही आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयां।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नजर से दूर पर दिल के पास है,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास है,
हैप्पी एनिवर्सरी।।