Skip to content
Home » Alvida Status In Hindi

Alvida Status In Hindi

तेरी मोहब्बत से लेकर,तेरे अलविदा कहने तक, 
सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा.
घर में रहा था कौन कि रुख़्सत करे हमें, 
चौखट को अलविदा कहा और चल पड़े.
अज़ीज़ो आओ अब इक अल-विदाई जश्न कर लें, 
कि इस के बाद इक लम्बा सफ़र अफ़सोस का है – ख़ुर्शीद तलब
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा, 
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.
मेरी तन्हाई को मेरा शौक ना समझना, 
बहुत प्यार से दिया है यह तोहफा किसी ने.
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर कहा जब अलविदा उसने पलट कर. – पवन कुमार
आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया, 
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में.
चांदनी रात अलविदा कह रही है, 
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, 
जरा उठाकर देखो नज़ारों को, 
एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है.
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे, 
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे.
वक्त नूर को बेनूर कर देता है, 
मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है, 
कौन चाहता है, 
तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है, 
जो इंसान को मजबूर कर देता है.
गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का, 
वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते.
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों, 
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया.
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे, 
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे.
अब कर के फ्हरामोश तो नाशाद करोगे, 
पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे.
मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, 
वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है.
अजीब था उनका अलविदा कहना, 
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं, 
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में, 
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ.
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है, 
बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा.
अज़ीज़ो आओ अब इक अल-विदाई जश्न कर लें, 
कि इस के ब’अद इक लम्बा सफ़र अफ़सोस का है – ख़ुर्शीद तलब
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो, 
हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है, 
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो.
अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो, 
और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के.
अलविदा कहते डर लगता है, 
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है.
अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल, 
नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल.
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो, 
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
 बिन मिले ही या कहोगे अलविदा.
लगा जब यूँ कि उकताने लगा है दिल उजालों से, 
उसे महफ़िल से उस की अलविदा कह कर निकल आए. – परविंदर शोख़
लिपट लिपट कर कह रही है,
 ये जनवरी की आखरी शामे, 
अलविदा कहने से पहले, 
एक बार गले से तो लगा लो.
रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही, 
जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था.
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए, 
हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया.
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं.