Skip to content
Home » आँसू शायरी | Aansoo Shayari

आँसू शायरी | Aansoo Shayari

आँसू शायरी

crying shayari, aansu shayari, sad crying shayari, aansoo shayari, quotes on tears in hindi, aansu status, aansu shayari in hindi, crying shayari in hindi, cry shayari in hindi, shayari on aansu, crying quotes in hindi, anshu shayari, weeping quotes in hindi, tears status in hindi, weeping shayari in hindi, cry quotes in hindi, aansu shayari in hindi for girlfriend, ashu shayari, crying status in hindi, heart touching crying shayari in hindi, tere aansu shayari, aansu status in hindi, aansu shayari 2 lines,

क्या कहूँ दीदा-ए-तर ये तो मेरा चेहरा है,
संग कट जाते हैं बारिश की जहाँ धार गिरे।
crying shayari
tears status in hindi, weeping shayari in hindi, cry quotes in hindi
crying shayari
कौन कहता है कि आंसुओं में वज़न नहीं होता,
एक भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
मेरे दिल में न आओ वर्ना डूब जाओगे,
गम के आँसू का समंदर है मेरे अन्दर।
weeping shayari in hindi, cry quotes in hindi,
crying shayari, aansu shayari,
जब्त-ए-गम कोई आसान काम नहीं फराज,
आग होते है वो आँसू जो पिए जाते हैं।
मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी है।
जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क.
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े।
किसी को बताने से मेरे अश्क़ रुक ना पायेंगे,
मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म धुल न पायेंगे।
अश्क़ ही मेरे दिन हैं अश्क़ ही मेरी रातें,
अश्कों में ही घुली हैं वो बीती हुयी बातें।

aansu bhari shayari

weeping shayari in hindi, tears quotes in hindi, sad shayari dard bhari shayari aansoo facebook, aansu status in hindi, asu shayari, crying status hindi, aansu quotes in hindi, heart touching crying shayari in hindi, sad crying quotes in hindi, tears status in hindi,

aansu shayari in hindi for girlfriend, ashu shayari,
sad crying shayari, aansoo shayari,
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क़ नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी कई रातें,
जब तक आँसू ना बहे दिल को आराम न आया।
आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई,
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई।

crying shayari in english

quotes on aansu in hindi, अश्क़ शायरी, aansu bhari shayari, tears status, आँसू शायरी, aansu in hindi, sad shayari dard bhari shayari aansoo in hindi, आंसू शायरी, sad aansu dp, crying status in punjabi,

 aansu shayari in hindi for girlfriend,
quotes on tears in hindi, aansu status,

Top Shayari Posts

sad crying eyes with quotes

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई,
आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई,
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।
पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया।
इत्तिफ़ाक़ समझो या मेरे दर्द की हकीक़त,
आँख जब भी नम हुई वजह तुम ही निकले।
प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं,
याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं,
रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने,
कभी आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं।
शायद तू कभी प्यासा फिर मेरी तरफ लौट आये,
आँखों में लिए फिरता हूँ दरिया तेरी खातिर।
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता।

aansu bhari shayari in hindi

aansu bhari shayari in hindi, cry status in hindi, cry shayari in english, sad crying status in hindi, asu shayari, dard aansu shayari, dard aansu shayari, aansu bhari shayari in hindi, tears, hayari in english, aansu quotes,

 tears status in hindi, weeping shayari in hindi, cry quotes in hindi,
aansu shayari in hindi, crying shayari in hindi,
कभी बरसात का मज़ा चाहो,
तो इन आँखों में आ बैठो,
वो बरसों में कभी बरसती है,
ये बरसों से बरसती हैं।
आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया कि तुम्हें भूल गये हम।
ना जाने आखिर इन आँसूओ पे क्या गुजरी,
जो दिल से आँख तक आये मगर बह ना सके।
दो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे,
वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है।
वो अश्क बन के मेरी चश्म-ए-तर में रहता है,
अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है।

sad crying quotes about life in hindi

crying sad msg, weeping status, crying status for whatsapp in hindi, दर्द के आंसू शायरी, cry status, aansu shayari in urdu, sad crying status, fake tears quotes, अश्क,

 crying quotes in hindi, anshu shayari, weeping quotes in hindi,
cry shayari in hindi, shayari on aansu,
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।
तेरी मुस्कराहट तेरे कहकहे किसी और के थे,
जो तेरी आँखों से था टपका वो मैं था।