Skip to content
Home » हिंदी शायरी दो लाइन | two line shayari Collection in Hindi Font | Short Status

हिंदी शायरी दो लाइन | two line shayari Collection in Hindi Font | Short Status

two line shayari Collection in Hindi Font

This is the best collection of shayari related to – 2 line shayari, 2line shayari, hindi line, 2 line shayaris, two line, best two lines, two liner, two line shayari, best two line shayari ever, two lines shayari, hindi lines, two line shayari in hindi, 2 line shayari hindi, hindi shayari 2 line, two lines hindi shyari, 2 lines hindi shayari, 2 line hindi shayari, 2 line shayari in hindi, line in hindi, best shayari ever, deep shayaris, hindi quotes short, 2 line shayaris, deepest shayari, best 2 liners, 2 line status, hindi sher, two liners, 2 line romantic shayari, hindi font shayri facebook, 2 lines, sukoon quotes, best two liners, khali wali, bayqasoor, khali haath, lafzon meaning, khabar yeh hai latest, sad meaning in hindi, short hindi quotes, sitam meaning, toe the line lyrics, in2 lyrics, 2 lines love poetry, shayari meaning, funny sher, two little lines lyrics, hindi short quotes, judai meaning, tamaam, shayar meaning, short status in hindi, bewafa meaning in hindi, decent meaning in hindi

At A Glance

two line shayari

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं!!

2 Line Dard Shayari Collection

कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे..

2 Line Sad Shayari

चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का…!!!

2 Line Shayari

मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी…

Romantic Lines In Hindi

सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ ,
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!

2 Line Hindi Shayari

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा..

Two Line Shayri Of Love

मैं तेरे इश्क़ में करोना हो जाऊं
तू मुझे छू ले मै तेरा हो जाऊं

Two Line Sad Status

हमने दिल में दर्द दबाए रखा,
बस यु ही माहौल बनाए रखा,,,

two line love shayari

Do Line Ki Shayari
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी…!!!

Hindi Status 2 Line

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा …!!

Shayari 2 Line

छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते हैं.!!!

Do Line Shayari

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

Sad Lines In Hindi

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!!!

Tow Line Shayari

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए….!!!

Alone Shayari 2 Lines

मुद्दतों बाद उनसे मुलाकात हुई कुछ इस तरह ,
कि फिर वो एक मुलाकात हमे मुद्दतों तक याद रह गई !!!

Best Two Line Status

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।

Two Lines Shayari

2 Line Sad Status In Hindi
ना उड़ाओ परिंदों को, मुंडेर से अपनी…
ना जाने कौन आया हो, बिछड़ के अपनों से !!

Two Line Status In Hindi

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता …!!!

Do Line Hindi Shayari

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

Two Line Shayri In Hindi

न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे,
हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।

2 Line Status Hindi

तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको,
आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं..!!!

Best Two Line Shayari Ever

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

Status 2 Line

ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर..

Shayri 2 Line

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है..!!!

Shayri In Hindi Image

2 Line Love Shayari Hindi
आजकल देख कर होते हैं प्यार के सौदे,
वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था…!!!

Heart Touching Sms In Hindi 2 Lines

मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं…!!!

Short Hindi Shayari

आ गया फरक उसकी नजरो में यकीनन,
अब वो हमें खास अदांज से नजर अदांज करती है !!

Love Status 2 Line

हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।…!!!

Shayari In Hindi With Images

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है…

Best Two Line Shayari

युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के लेकिन
लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..!!

Top Shayari Posts

Sad Sms In Hindi For Girlfriend 2 Lines

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!

2line Shayari

मुझसे मोहब्बत में सलाह माँगते है लोग,
तेरा इश्क मुझे ये तजुर्वा दे गया..

Tow Line Status

2 Lines Quotes
उसे हम छोड़ दे लेकिन बस एक छोटी सी उलझन है,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई सिर्फ मौत होती है।..!!!

Love 2 Line Status

तुम्हारा हर अंदाज़ अच्छा है,
सिवाय नज़र अंदाज़ करने के !!

Sad Shayari Two Lines

क्या बतायें कैसे कैसे मिल जाते हैं लोग ,
रहम दिल क्या हुए रोज छल जाते हैं लोग।…!!!

Line In Hindi

हर वक़्त नया चेहरा… हर वक़्त नया वजूद,
आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है।!!!

Shayari 2 Lines

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी. . .!!!

Two Line Shayari

रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

2 Line Status

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी,
एक हम है की पी कर भी तेरा नाम लेते रहे !!

Two Line Hindi Shayari On Life

जिसके लफ़्ज़ों में हमे अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीबों से ऐसा कोई शख़्स मिलता है।

Lines In Hindi

2 Line Love Status
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुझे उतना ही प्यार आएगा..!!

Lajawab Shayari

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी ,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।

2 Line Shayari In Hindi

लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।

2 Line Sayri

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

Two Line Shayari In Hindi

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

2 Line Romantic Shayari In Hindi

कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।

2line Shayri In Hindi Font

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।

2 Line Dard Shayari In Hindi Font

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।

Latest Love Shayari In Hindi With Images

2 Line Status In Hindi Love
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

2 Lines Shayari

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

2 Line Love Shayari In Hindi

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।

Best 2 Line Status

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।

Two Line Quotes

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

Hindi Font Shayari 2 Lines

सब को मोहब्बत के ग़म नहीं मिलते,
टूटने वाले दिल होते हैं ख़ास।

Love Status In Hindi 2 Lines

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं

2 Line Love Shayari

तेरी मोहब्बत पर मेरा हक़ तो नही मगर ऐ सनम,
जी चाहता है क़ि आखिरी सांस तक तेरा इन्तजार करू।

Shayri Two Lines

2 Lines Hindi Shayari
अब किसी और से मोहब्बत कर लूं ऐ सनम,
तो शिकायत मत करना ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है।

2 Line Hindi Status

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

Two Line Shayari Collections Hindi

क्या ऐसा नहीँ हो सकता की हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो और कुछ??

2 Line Shayri In Hindi

वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है।

Two Line Love Shayari

छोड़ो ना यार, क्या रखा है सुनने सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में।

Two Line Shyri

Two Line Best Shayari In Hindi
हमने जो गुजारे खामोशी में दिन,
लोगों ने कैसे कैसे फसाने बना लिये।

2 Line Love Status In Hindi

मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।

Two Line Shayari In Hindi On Life

अपनी हार पर इतना शकून था मुझे,
जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।

Short Shayari In Hindi

बिखर कर रह गया वजूद मेरा,
मै तो समझा था, इश्क संवार देगा मुझे।

Hindi Shayari Two Lines

सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है,
एक एहसान कर उस से क़ुसूर पुछ मेरा।

Two Line Hindi Shayari

लौट आती है हर बार इबादत मेरी खाली,
न जाने किस ऊँचाई पे मेरा 'खुदा' रहता है।